AAP सांसद राघव चड्डा और परिणीति चोपड़ा के घर पहुंचे अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, जोड़े को दिया आशीर्वाद
Raghav Chadha News: आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मेरे और परिणीति के घर जोशीमठ के परम पूज्य शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी का पवित्र आगमन हुआ. उनके चरणों से घर का हर कोना पवित्र हो गया.
Shankaracharya Reached Raghav Chadhas House: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और उनकी पत्नी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने शनिवार (26 अक्टूबर) को शंकराचार्य का आशीर्वाद लिया. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शनिवार को AAP सांसद चड्ढा के घर पधारे और पति-पत्नी को अपना आशीर्वाद दिया.
शंकराचार्य समेत उनके साथ पहुंचे कुछ और साधु- संतों का राघव चड्ढा और उनकी पत्नी परिणीति चोपड़ा ने अपने घर पर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई हैं. राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि शंकराचार्य जी के आगमन से घर का कोना-कोना पवित्र हो गया.
आज मेरे और परिणीति के घर जोशीमठ के परम पूज्य शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी का पवित्र आगमन हुआ। उनके चरणों से घर का हर कोना पवित्र हो गया। परिवार ने उनका आशीर्वाद और प्रसाद लिया। परमपिता परमेश्वर का आभार, जिनकी कृपा से ये अनमोल क्षण प्राप्त हुआ। 🙏 pic.twitter.com/Gs9qcBpcm8
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) October 26, 2024
शंकराचार्य के चरणों से घर का हर कोना पवित्र हुआ- राघव चड्ढा
AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, ''आज मेरे और परिणीति के घर जोशीमठ के परम पूज्य शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी का पवित्र आगमन हुआ. उनके चरणों से घर का हर कोना पवित्र हो गया. परिवार ने उनका आशीर्वाद और प्रसाद लिया. परमपिता परमेश्वर का आभार, जिनकी कृपा से ये अनमोल क्षण प्राप्त हुआ.''
हमारे भाग्य के द्वार खुल गए- राघव चड्ढा
आप नेता राघव चड्ढा ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, ''अहोभाग्य हमारे. मेरे घर साक्षात प्रभु हैं पधारे. आज मैं और परिणीति भाव विह्वल हैं, आज हमारे भाग्य के द्वार खुल गए, हम सभी धन्य हो गए. धर्म के ज्ञाता, सनातन संस्कृति के सर्वोच्च प्रतिनिधि जोशीमठ के परमपूज्य शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी का शुभ आगमन आज हमारे निवास स्थान पर हुआ.
उन्होंने आगे लिखा, ''उनके चरण कमलों की धूल से मेरे घर का हर-एक कोना पवित्र हो गया. हमारे परिवार ने जगदगुरू शंकराचार्य जी के सानिध्य में बैठकर उनका आशीर्वाद और प्रसाद लिया. मैं अत्यंत विनम्रतापूर्वक परमपिता परमेश्वर का आभार व्यक्त करता हूं.''
बता दें कि आप सांसद राघव चड्ढा और उनकी पत्नी परिणीति चोपड़ा ने अपने घर पर शंकराचार्य के आगमन के दौरान फर्श को फूलों से सजाया. राघव चड्ढा ने आगमन पर उनके चरण स्पर्श किए. वहीं उनकी पत्नी और फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों ने उनकी आरती की. गौरतलब है कि राजस्थान के उदयपुर में लीला पैलेस होटल में राघव चड्ढा और फिल्म एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पिछले साल शादी के बंधन में बंधे थे.
ये भी पढ़ें:
महिला सुरक्षा पर दिल्ली AIIMS की पहल, 45 डॉक्टर्स को मिली सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग