Sharjeel Imam Bail Petition: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) 2020 में हुए दंगे के एक मामले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र शरजील इमाम की जमानत अर्जी पर सोमवार को सुनवाई करेगा. शरजील इमाम पर राजद्रोह का आरोप है. यह याचिका जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल (Siddharth Mridul) और जस्टिस तलवंत सिंह (Talwant Singh) की पीठ के सामने सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है. इसमें निचली अदालत के 24 जनवरी 2022 के आदेश को चुनौती दी गई है, जिसके तहत शरजील इमाम की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई थी.
हाईकोर्ट ने 30 जनवरी को दिल्ली पुलिस से जानना चाहा था कि क्या शरजील की जमानत अर्जी ‘फैसले’ के लिए निचली अदालत के पास भेजी जा सकती है, क्योंकि इस राहत की मांग को खारिज करने संबंधी निचली अदालत के आदेश में उसका आधार नहीं बताया गया है. पीठ ने कहा था कि चूंकि, सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-124 ए (राजद्रोह) पर रोक लगा रखी है, ऐसे में शरजील के खिलाफ लगाई गई अन्य धाराओं को दिमाग में रखते हुए निचली अदालत के जमानत अर्जी खारिज किए जाने के आदेश का परीक्षण करना होगा.
शरजील इमाम पर इन धाराओं में आरोप हुए हैं तय
निचली अदालत ने पिछले साल शरजील पर आईपीसी की धारा 124 ए (राजद्रोह), 153 ए(वैमनस्य फैलाना), 153 बी (राष्ट्रीय एकता के लिए खतरनाक अवांछनीय हरकत), 505 (सामाजिक शांति भंग करने वाले बयान) और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धारा 13 (अवैध गतिविधि के लिए दंड) के तहत आरोप तय किए थे.
याचिका में शरजील इमाम ने क्या कहा?
अभियोजन के अनुसार, शरजील ने 13 दिसंबर 2019 को जामिया मिल्लिया इस्लामिया और 16 दिसंबर 2019 को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कथित रूप से ऐसा भाषण दिया था, जिसमें उसने असम और पूर्वोत्तर भाग को देश से अलग करने की धमकी दी थी. हाईकोर्ट में अपनी याचिका में शरजील ने कहा है कि निचली अदालत यह ‘समझने में विफल रही’ कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में उसकी पूर्व जमानत अर्जी को खारिज किए जाने का आधार यानी राजद्रोह का आरोप तो टिकता ही नहीं है, इसलिए उसे राहत दी जाए.
ये भी पढ़ें- MCD School Teachers: सविंदा पर पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा तोहफा, खिल उठे हजारों टीचर्स के चेहरे