Vinay Saxena Reaction On Shashi Tharoor: दिल्ली में करीब दो महीने तक भीषण गर्मी के बाद मानसून की पहली बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को सकते में डाल दिया. बारिश होने की वजह से लोग राहत महसूस कर रहे थे, लेकिन जिस तरह पिछले 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 25 जून को एक ही दिन में 228 एमएम की बारिश हुई उसने राष्ट्रीय राजधानी को पूरी तरह से डुबो दिया. कई आवासीय क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को कमर तक भरे पानी में चलकर जाते देखा गया.


तीन घंटे से ज्यादा देर तक हुई मूसलाधार बारिश के असर का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि दिल्ली का सियासी पारा भी चरम पर पहुंच गया. पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर और मनीष तिवारी ने ‘एक्स’ पर वीडियो पोस्ट में संसद जाते समय लुटियंस दिल्ली में अपने-अपने घरों के बाहर भरा पानी दिखाया.


उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "... सुबह जब मैं उठा तो पाया कि मेरा पूरा घर एक फुट पानी में डूबा हुआ है. हर कमरे का कालीन और फर्नीचर ही नहीं बल्कि जमीन पर पड़ी हर चीज खराब हो गई है.”


कुछ देर बाद उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा कि वह इस बात से आश्चर्यचकित और प्रभावित हुए कि ट्वीट के कुछ ही मिनट बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से फोन कॉल आया.


एलजी ने क्या कहा?


उन्होंने कहा, 'एलजी विनय कुमार सक्सेना ने विम्रता दिखाते हुए हाल जाना. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों के बीच जिम्मेदारियों के बंटवारे की वजह से प्रभावी कार्रवाई में आने वाली बाधाओं के बारे में बताया.'


एमसीडी और पुलिस को मिली सैकड़ों शिकायतें
 
इसी तरह एक वीडियो में समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव को उठाकर उनकी कार तक ले जाते हुए देखा गया. इस बीच भारत मौसम विभाग ने कहा कि बड़े पैमाने पर कई मानसूनी मौसमीय प्रणालियों के कारण दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 28 जून की सुबह तेज वर्षा हुई.


विभागीय अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बीच शुक्रवार को नगर निगम एजेंसियों और पुलिस को दिल्ली भर से जलभराव की समस्या के संबंध में 300 से अधिक शिकायतें मिलीं.


Delhi Weather: मूसलाधार बारिश के 24 घंटे बाद कैसी दिख रही है दिल्ली, देखें तस्वीर