Delhi: दिल्ली में चाइनीज मांझे से कटी महिला की गर्दन, अस्पताल में कराया गया भर्ती
Shastri Park: दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से काम करके अपने घर लौट रही रही एक महिला की गर्दन चाइनीज मांझे से कट गई. इसके बाद गंभीर में महिला को अस्पताल ले जाया गया.
Delhi News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) के शास्त्री पार्क (Shastri Park) इलाके में काम से अपने घर गाजियाबाद (Ghaziabad ) लौट रही एक महिला की गर्दन चाइनीज मांझे से कट गई. महिला का नाम विंकी भारद्वाज है. विंकी भारद्वाज (36) स्कूटी चला रही थीं. तभी मांझा उनके गले में फंस गया. इससे पहले कि वो अपने दोपहिया वाहन को रोक पातीं. मांझे ने उनके गले में गहरे घाव कर दिए.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार की है. मंगलवार रात को उनको रात 8.20 बजे संत परमानंद अस्पताल से सूचना मिली कि शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के पास पतंग की डोर से एक महिला का गला काट गया है. अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले ने हमें बताया कि महिला की हालत गंभीर है और उसे वसुंधरा के एक अस्पताल में ले जाया गया है.
महिला की हुई सर्जरी
अधिकारी ने बताया कि शाम 6.40 बजे विंकी फ्लाईओवर के पास पहुंची थी. तभी ये हादसा हुआ. वहीं अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि उनकी गर्दन के अंदरूनी हिस्से में 12 सेमी का घाव हो गया था. विंकी के पति सुमित चौधरी ने कहा कि वह मेट्रो में थे जब उन्हें फोन आया और इस दुर्घटना के बारे में बताया गया. चौधरी ने कहा कि मेरी पत्नी ने सबसे पहले डीआईएमटीएस में अपने सहयोगियों को फोन किया और उन्हें सूचित किया. वो मौके पर पहुंचे. उसके कपड़े खून से लथपथ थे. वो उसे अस्पताल ले गए. उन्होंने कहा कि उसकी सर्जरी की गई. उन्होंने कहा कि चीनी मांझे की बिक्री के खिलाफ सख्त कानून होना चाहिए.
पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय तिर्की ने कहा कि आईपीसी की धारा 336 और 337 के तहत शास्त्री पार्क पुलिस थाने में दर्ज किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि, पीड़ित की हालत स्थिर है. बता दें कि दिल्ली में चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध है.