दिल्ली CM पर शहजाद पूनावाला का हमला, कहा- 'केजरीवाल जी, ये बताइए ED के सवालों का जवाब कब देंगे?'
Delhi Excise Policy Case: शहजाद पूनावाला के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल अब जांच में शामिल होने से डरते हैं, ईडी के समन को विद्वेषपूर्ण कार्रवाई बताकर उससे बचना चाहते हैं.
Delhi News: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करने पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "वह जांच में शामिल होने से डरते हैं. जब आरोप लगाते हैं तो 'हिट एंड रन' और जब उन पर आरोप लगते हैं तो उन पर आउट एंड रन होने का आरोप लगता है. यह केवल उनका नहीं, बल्कि इंडिया गठबंधन का चरित्र बन गया है, लेकिन अरविंद केजरीवाल जी अब आप बच नही सकते. आपको ईडी के सवालों का जवाब देना होगा.
शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि अखिर इंसान कितना बदल जाता है. अगर आपको सियासी धर्मांतरण देखना तो आप सीएम अरविंद केजरीवाल को देख लीजिए. अन्ना आंदोलन से वो सियासी फलक पर आये. उस समय कहा करते थे कि जब किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगे तो उसे पहले इस्तीफा दे देना चाहिए. फिर जांच होगी. आज जब ईडी पांच-पांच बार समन भेजती है, तो इस्तीफा देना तो दूर, जांच से भी कतराने लगे हैं.
#WATCH | On ED filing a complaint against Delhi CM Arvind Kejriwal for not complying with the summons, BJP National Spokesperson Shehzad Poonawalla says, "Till date, people of Delhi and India knew Kejriwal as 'Bhashtachari Kejriwal' for the kind of corruption he has done right… pic.twitter.com/k4O4eTzmAG
— ANI (@ANI) February 3, 2024
अभी तक आप कोर्ट क्यों नहीं गए?
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ड्रामा और धरना अब नहीं चलेगा.अब दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े सवालों का जवाब देना होगा. किस प्रकार आपने ढ़ाई फीसदी कमिशन को बढ़ाकर 12 फीसद कर दिया. कैसे हजारों करोड़ शराब माफियाओं को कमाने दिया. किस प्रकार से ब्लैक लिस्टेड और मैन्युफैक्चिंरकग कंपनी को आने दिया. पहला पांच समन आया तो बहाना बनाने लगे. अब पांच समन आ चुके हैं, तो आप कहते हैं कि ये विद्वेषपूर्ण कार्रवाई है. जब ऐसा हुआ तो आप कोर्ट क्यों नहीं गए? केजरीवाल जी ड्रामा छोड़िए, ये बताइए कि अब आप कब शराब घोटाले से जुड़े सवालों का जवाब देंगे.
Delhi Police का एक्शन, MLA खरीद फरोख्त मामले में नोटिस थमाने आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम