Delhi CM Residence Controversy: शहजाद पूनावाला का AAP से सवाल- पारदर्शिता की बात करने वाली पार्टी को CBI जांच पर आपत्ति क्यों?
Shehzad Poonawala: बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि दिल्ली सीएम आवास विवाद मामले की सीबीआई जांच का हम स्वागत करते हैं. पारदर्शिता की बात करने वाली आप की इस पर आपत्ति समझ से परे हैं.
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आधिकारिक आवास के नवीनीकरण को लेकर सीबीआई (CBI) द्वारा पीई एफआईआर दर्ज करने के लिए से दिल्ली में नये सिरे से सियासी घमासान मचा है. अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawala) आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि, "यह सिर्फ एक 'शीश महल' नहीं है, बल्कि आम आदमी पार्टी द्वारा करदाताओं के पैसे का उपयोग करके बनाया गया 'भ्रष्टाचार का महल' है. हम इस फैसले का स्वागत करते हैं कि अब मामले की जांच सीबीआई करेगी, लेकिन पारदर्शिता की बात करने वाली आम आदमी पार्टी को इस पर आपत्ति क्यों जता रही है?"
किसके आदेश पर हुआ बंगले का निर्माण
शहजाद पूनावाला से पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा था कि सीबीआई जांच से जल्द ही पता चल जाएगा कि किसके निर्देश पर सीएम केजरीवाल के लिए आलीशान बंगले के निर्माण हुआ. किसने सीएम आवास गैर कानूनी तरीके से बनाने के लिए निविदा जारी की थी. हमारी पार्टी जांच का स्वागत करती है. सीबीआई जांच से दिल्लीवासी जानना चाहते हैं कि केजरीवाल जिस टाइप-7 बंगले के हकदार थे. इसके बावजूद उन्होंने उससे बड़ा बंगला कैसे बनवा लिया?
सीएम परिणाम भुगतने के लिए तैयार
वहीं आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बदले की भावना से कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में सत्ताधारी पार्टी कितनी भी जांच करा ले, सीएम अरविंद केजरीवाल आम लोगों के हित में लड़ते रहेंगे. वह भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने के लेकर प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए दिल्ली के सीएम कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं. आप के राज्यसभा से निलंबित सांसद संजय सिंह ने यह मामला सामने आने के बाद कहा था कि दिल्ली के सीएम का आधिकारिक आवास 1942 में बनाया गया था. इसकी छत तीन बार गिर चुकी थी. उन्होंने कहा था कि छत गिरने की घटनाओं के बाद पीडब्ल्यूडी ने घर बनाने का सुझाव दिया था.
यह भी पढ़ें: Delhi CM Residence Controversy: सीबीआई ने दर्ज की पीई, AAP नेता बोले- 'कार्रवाई बीजेपी की हताशा का प्रतीक'