Delhi MCD Mayor You Candidates: दिल्ली नगर निगम मेयर (MCD) पद का चुनाव आज होगा. आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय (AAP MCD Mayor Candidate Shelly oberoi) प्रत्यशी हैं. पिछले कुछ दिनों से वो लगातार सुर्खियों में हैं. उन्होंने मेयर का चुनाव तय समय में कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. शीर्ष अदालत में उनकी याचिका दाखिल होने के ठीक तीन दिन बाद एमसीडी ने 6 फरवरी को मेयर पद का चुनाव ( MCD Mayor Election) कराने का एलान किया था. इसके बाद दो दिन पहले उन्होंने अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापिस ले ली थी. 


बताया जा रहा है कि एमसीडी मेयर पद के चुनाव में उनकी जीत लगभग तय है. आइए, हम आपको बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों रहने वाली शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi Net Worth) के पास कुल कितनी संपत्ति है?


इतनी संपत्ति की मालकिन है ओबेरॉय


एडीआर रिपोर्ट माई नेता डॉट इनफो नेशनल इलेक्शन वाच के मुताबिक आम आदमी पार्टी  की ओर से एमसीडी मेयर पद की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय की वर्तमान में पास कुल संपत्ति 23,69,260 रुपए है. जबकि संपत्ति का कुल मूल्य 23,94,627 रुपए है. चुनाव आयोग के सामने प्रस्तुत हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनके पास कुल कैश 12,500 रुपए है. बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में जमा कुल राशि 7,19,509 रुपए है. एलआईसी या अन्य बीमा के रूप में उनकी कुल संपत्ति 8,86,868 रुपए है. उन पर व्यक्तिगत ऋण का भार 6 लाख रुपए है. उनके पास मौजूदा आभूषण की कीमत 1,75,750 रुपए की बताई गई है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास 95 ग्राम सोने के आभूषण हैं. वर्तमान उक्त आभूषण की कीमत 1,75,750 रुपए हैं. इस लिहाज से सकल कुल मूल्य चुनावी शपथ मुताबिक 23,69,260 रुपए है. 


कौन हैं शैली ओबेरॉय?


आप (AAP) की ओर से एमसीडी मेयर पद प्रत्याशी शैली ओबेरॉय दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं. 39 साल की शैली ओबेरॉय पेशे से प्रोफेसर हैं. शैली ओबेरॉय ने पीएचडी तक की पढ़ाई की है. वह पहली बार पार्षद चुनी गई हैं. शैली ओबेरॉय मात्र 269 वोटों से चुनाव जीती थीं. उन्होंने पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 ईस्ट पटेल नगर से बीजेपी की दीपाली कपूर को हराया था.शैली ओबेरॉय दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर हैं और भारतीय वाणिज्य संघ के आजीवन सदस्य भी हैं. ओबेरॉय ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एसओएमएस), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट की पढ़ाई पूरी की है और स्वर्ण पदक जीतने के अलावा विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार से सम्मानित हैं.आईसीए के प्रोफेसर मनुभाई शाह और मिस कमला रानी पुरस्कार से सम्मानित हैं.


यह भी पढ़ें: