Delhi Mayor Shelly Oberoi: दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने आरोप लगाया है कि बीजेपी पार्षदों ने उनर पर हमले की कोशिश की. उन्होंने बताया कि बीजेपी पार्षदों ने स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव के दौरान उन पर हमले की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि बीजेपी की गुंडागर्दी की ये हद है कि ये एक महिला मेयर पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं. इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये चौंकाने वाली घटना है.


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, "यह बिल्कुल चौंकाने वाला और अस्वीकार्य है!" वहीं आप नेता आतिशी ने बीजेपी पार्षदों पर आरोप लगाते हुए कहा है, "बीजेपी पार्षदों मेयर शैली ओबेरॉय पर हमले की कोशिश की, जब वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार स्थाई समिति के चुनाव करा रही थीं. बीजेपी की चौंकाने वाली गुंडागर्दी!"


सौरभ भारद्वाज ने लगाया ये आरोप


स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान भारी हंगामे के बाद एमसीडी सदन की कार्यवाही चौथी बार स्थगित की गई. हालांकि, आम आदमी पार्टी का कहना है कि जब तक चुनाव पूरा नहीं हो जाता सदन की कार्यवाही जारी रहेगी. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि बीजेपी पार्षद पूरी कोशिश कर रहें हैं कि चुनाव ना हो. सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि पहली मीटिंग में ही चुनाव हो. उन्होंने कहा कि स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होने तक सदन स्थगित नहीं होगा. 



बीजेपी गुंडागर्दी पर उतरी हुई है: मनीष सिसोदिया


वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है, "मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हार चुकी बीजेपी अब स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में गुंडागर्दी पर उतरी हुई है. कई घंटे से इन्होंने कमेटी मेम्बर का चुनाव रोक रखा है और अब सदन में बीजेपी पार्षदों ने नवनियुक्त मेयर पर हमला किया है."


'स्टैंडिंग कमिटी का चुनाव आज ही कराएंगे'


इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा और ट्वीट करते हुए कहा है कि बीजेपी की बौखलाहट देखिए मेयर और डिप्टी मेय के चुनाव में मुंह की खाने के बाद स्टैंडिंग कमेट का चुनाव भी हारने के डर से बीजेपी वाले जबरदस्ती हंगामा कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट का आदेश है, हम स्टैंडिंग कमिटी का चुनाव आज ही कराएंगे, भले ही सदन पूरी रात चले.


ये भी पढ़ें- Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव के बाद सामने आया नया विवाद, बीजेपी ने AAP पर लगाया ये आरोप