Shelly Oberoi MCD Mayor: दिल्ली नगर निगम मेयर पद का चुनाव संपन्न हो चुका है. मतों की गिनती के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से प्रत्याशी शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) एमसीडी मेयर का चुनाव जीत चुकी हैं. एमसीडी मेयर पद का चुनाव परिणाम आने के बाद से आप नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. आप नेता व उनके समर्थन जश्न मना रहे हैं. वहीं बीजेपी खेमे में एमसीडी की सत्ता से बाहर होने का गम नेताओं के चेहरे से साफ पता चल रहा है.
दरअसल, दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी मेयर प्रत्याशी का जीतना पहले से ही तय था. यही वजह है कि मेयर पद के नामांकन भरने के बाद से ही शैली ओबेरॉय काफी सक्रिय थीं. अपनी सक्रियता की वजह से वो पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुईं थी. उन्होंने महापौर का चुनाव तय समय में कराने के लिए सर्वोच्च अदालत का दरवाजा भी खटखटाया था. सुप्रीम कोर्ट ने भी जमीनी हकीकत को देखते हुए उनकी याचिका को गंभीरता से लिया और कहा कि मेयर चुनाव में एल्डरमैन काउंसलर्स वोट नहीं डालेंगे. सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद आप मेयर और डिप्टी मेयर प्रत्याशी की जीत तय माना जा रहा था. हुआ भी वैसा ही वह 22 फरवरी 2023 को वह एमसीडी मेयर पद का चुनाव जीतने में कामयाब हुईं. उनकी जीत के बाद से दिल्ली के लोगों में इस बात की उत्सुकता बढ़ गई है कि आखिर मेयर का चुनाव जीतनी वाली महिला शैली ओबेरॉय कौन हैं. वो क्या करती हैं और एकदम से मेयर प्रत्याशी के रूप में कैसे सामने आईं.
कौन हैं MCD की नई मेयर शैली ओबेरॉय?
आम आदमी पार्टी (AAP) की पार्षद और एमसीडी की नव निर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से नव निर्वाचित काउंसलर हैं. दिल्ली नगर निगम वार्ड नंबर 86 से पहली बार पार्षद चुनी गई हैं. शैली ओबेरॉय मात्र 269 वोटों से चुनाव जीतने में कामयाब हुई थीं. उन्होंने पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 ईस्ट पटेल नगर से बीजेपी उम्मीदवार दीपाली कपूर को हराया था. मेयर का चुनाव जीतने वाली शैली शैली ओबेरॉय पेशे से दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं. वह पीएचडी डिग्री होल्डर हैं. वह भारतीय वाणिज्य संघ के आजीवन सदस्य हैं. ओबेरॉय ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एसओएमएस), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट की डिग्री होल्डर भी हैं. आईसीए के प्रोफेसर मनुभाई शाह और मिस कमला रानी पुरस्कार से भी वह सम्मानित हैं.
इतनी संपत्ति की मालकिन हैं नव निर्वाचित मेयर
एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक्ए रिफॉर्म रिपोर्ट के अनुसार एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय के पास कुल संपत्ति 23,69,260 रुपए है. चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक उनके पास कुल कैश 12,500 रुपए है. बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में जमा राशि 7,19,509 रुपए है. एलआईसी या अन्य बीमा के रूप में उनकी कुल संपत्ति 8,86,868 रुपए है. एक बैंक से 6 लाख रुपए का ऋण भी उनके नाम है. शैली के पास मौजूदा आभूषण की कीमत 1,75,750 रुपए है. उनके पास 95 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिसकी कीमत 1,75,750 रुपए है.
यह भी पढ़ें: MCD Mayor Election: शैली ओबेरॉय ने एमसीडी मेयर चुनाव में जीत मिलने पर दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?