Delhi: दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने अधिकारियों के साथ बैठक, कहा- 'एक भी रुपये का भी...'
Shelly Oberoi On Corruption: दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने छतरपुर गांव और महरौली के वार्डों का दौरा कर जीई, अधिकारियों और पार्षदों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश-आदेश दिए हैं.
Shelly Oberoi Visit Chhatarpur And Mehrauli: होली (Holi) का त्योहार बीतते ही दिल्ली (Delhi) की मेयर शैली ओबेरॉय एक्शन में नजर आ रही हैं. गुरुवार को उन्होंने छतरपुर गांव और महरौली के वार्डों का दौरा कर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जीई-अधिकारियों और पार्षदों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश-आदेश दिए. उन्होंने अधिकारियों को लापरवाही और भ्रष्टाचार से दूर रहने की भी हिदायत दी. साथ ही मेयर ने जोन की समस्याओं और अलग-अलग मुद्दों की जानकारी लेने के अलावा उसे लेकर किए जा रहे उपायों पर पश्चिमी जोन के पार्षदों-जोनल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
मेयर शैली ओबेरॉय ने स्थानीय मुद्दों, पार्षदों के साथ वार्ड की समस्या पर चर्चा कर उसके समाधान को लेकर अलग-अलग पहलुओं पर मंथन कर आगे की रणनीति बनाई. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि एक भी रुपये का भ्रष्टाचार उनके कार्यकाल में नहीं होने दिया जाएगा.
डीसी को दिए गए ये निर्देश
समीक्षा बैठक में मेयर ने पार्षदों की ओर से उठाए गए क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए डीसी को सभी इलाकों का दौरा करने का निर्देश दिया और हर महीने समीक्षा बैठक करने को कहा. उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्रीय समस्याओं के अंतरिम के साथ दीर्घकालिक समाधान प्रस्तुत करने का निर्देश दिया और पार्षदों से अधिकारियों के साथ मिल कर उसे अमल में लाने को कहा, जिससे लोगों की समस्याओं का निपटारा हो सके.
मेयर ने पार्षदों को क्षेत्र का दौरा करने के लिए कहा
उन्होंने कहा कि पार्षद नियमित अंतराल पर अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करते रहें, जिससे उन्हें क्षेत्र की समस्याओं के बारे में पता चल सके और वो वहां चल रहे सफाई, विकास कार्यों का जायजा भी ले सकें. इसके साथ ही उन्होंने पार्षदों से क्षेत्र के लोगों को कचरा प्रबंधन को लेकर जागरूक बनाने के लिए अभियान चलाने की जरूरत पर जोर दिया, जिससे कि उनका वार्ड स्वच्छ और सुंदर बन सके. उन्होंने अधिकारियों से जोन में मौजूद सफाई कर्मियों की रिपोर्ट भी पेश करने का निर्देश दिया.
पार्षदों के उठाए गए मुद्दों का लिया संज्ञान
मेयर ने शिक्षा और पार्किंग को लेकर भी अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने जोन के स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों, पार्कों, अस्पतालों, सड़कों और नालों आदि की स्थित की समीक्षा की और पार्षदों की ओर से उठाए गए अलग-अलग समस्याओं जैसे, परिसीमन के बाद उतपन्न हुई समस्याओं, स्वच्छता मुद्दों, आवारा पशुओं और स्टाफ आदि की कमियों पर संज्ञान लिया.
स्कूलों में गार्ड और आया की नियुक्ति के दिए निर्देश
शैली ओबेरॉय ने सभी नगर निगम स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों खास तौर पर बालिकाओं के स्कूलों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से गार्डों को नियुक्त किए जाने के आदेश दिए. इसके अलावा छोटे बच्चों के स्कूलों में आया कि नियुक्ति के आदेश अधिकारियों को देते हुए कहा कि स्कूलों में किसी भी तरह की सुविधा नहीं होनी चाहिए. छात्रों को बेहतर सुविधा और शिक्षा मिल सके, इसके लिए दिल्ली सरकार फंड की कमी नहीं होने देगी.
पार्किंग सेल के अधिकारियों के कार्यशैली का लिया ब्यौरा
मेयर ने पार्किंग (आरपी सेल) से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी कार्यशैली का ब्यौरा लिया, जिसमें उन्हें एमसीडी के 366 पार्किंग स्थलों में से 312 के कार्यरत होने की जानकारी मिली, जबकि 54 अब तक खाली पड़े हैं. इसके अलावा विभाग की ओर से उन्हें बताया गया कि 171 मिल्क बूथ की अनुमति विभाग ने दी है, जिसमें से 41 अभी परिचालन में हैं. इस दौरान उन्होंने विभाग की ओर से राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य की भी समीक्षा की. इसमें 285.92 करोड़ के राजस्व लक्ष्य प्राप्ति के प्रयास में 9 मार्च तक विभाग की ओर से 189.89 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति की, उन्हें जानकारी मिली.
ये भी पढ़ें- Delhi: बीजेपी के हमलों ने बढ़ाई चिंता? दो मंत्रियों के जेल जाने के बाद अब इस प्लान पर काम करेगी AAP