Delhi Health News: दिल्ली समेत उत्तर भारत में अभी मानसून ने दस्तक नहीं दी है लेकिन इससे पहले ही एक रिपोर्ट दिल्ली वालों को चिंता में डाल रही है. दरअसल बीते महीनों में हुई हल्की बारिश के बाद राजधानी दिल्ली में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. हालांकि इससे पहले दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग और एमसीडी की तरफ से डेंगू-मलेरिया के रोकथाम के लिए बैठक किया गया है. साथ ही अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सरकार की तरफ से लोगों को भी जागरूक रहने और इससे बचाव संबंधी दिशा निर्देश दिए गए हैं.  


मई महीने तक डेंगू-मलेरिया मरीजों की संख्या 


दिल्ली और एनसीआर में अभी मानसून ने दस्तक नहीं दी है लेकिन इससे पहले मई महीनों तक डेंगू और मलेरिया के मरीजों के आंकड़ों ने चौंका दिया है. अब तक आए रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली में मलेरिया मरीजों की संख्या 34 से अधिक है तो वहीं डेंगू और मलेरिया मरीजों की संख्या 98 से अधिक बताई जा रही है. वैसे बीते 5 वर्षों की बात करें तो डेंगू और मलेरिया मरीजों की संख्या में यह दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. वैसे दिल्ली के सरकारी अस्पतालों और अन्य चिकित्सा केंद्र पर अभी हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और पहले की तुलना में लोगों में अधिक जागरूकता भी देखी जा रही है.


Delhi: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले CM अरविंद केजरीवाल बोले- 'मेरे लिए तो योग दिवस उस दिन होगा जब मैं...'


दिल्ली सरकार और एमसीडी की बैठक 


बीते वर्षों में डेंगू और मलेरिया ने राजधानी में जमकर कोहराम भी मचाया था. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम की तरफ से इस बार विशेष तैयारियां की जा रहीं हैं. खासतौर पर बारिश के दौरान बढ़ने वाले इन बीमारियों के रोकथाम के लिए सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. नियमित तौर पर बैठक के साथ-साथ लोगों को भी जागरूक करने संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिया गया है. कुछ ही सप्ताह पहले दिल्ली मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय की तरफ से जगह-जगह जल जमाव को रोकने के लिए, स्वच्छता अभियान को बढ़ाने  और स्वास्थ केंद्र पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अफसरों को हिदायत दी गई थी.