Delhi News: दिल्ली में साफ-सफाई और डेंगू मलेरिया जैसे गंभीर बीमारियों से निजात दिलाने के लिए दिल्ली एमसीडी अफसरों और मेयर शैली ओबेरॉय ने बैठक की. इस बैठक में एक बेहतर प्लानिंग के तहत दिल्ली के प्रत्येक इलाकों को डेंगू मलेरिया से मुक्त करने का अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. मौसम में परिवर्तन के बाद दिल्ली में डेंगू और मलेरिया जैसे मरीजों के आने की संख्या कम है, लेकिन इसके बाद भी आने वाले मौसम के लिए दिल्ली एमसीडी के साथ-साथ दिल्ली जल बोर्ड ने भी लोगों को डेंगू मलेरिया से सतर्क रहने की अपील की है, वैसे अभी राजधानी दिल्ली में जून के अंतिम सप्ताह तक मानसून पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं उसे पहले ही राज्य सरकार और दिल्ली मेयर के दिशा निर्देश पर दिल्ली एमसीडी और चिकित्सा विभाग अपनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगा है.
बीते दिनों देश की राजधानी दिल्ली में मौसम में हुए परिवर्तन के बाद कई जगह पर कुछ डेंगू के केस सामने आए. इस हफ्ते दिल्ली में 4 नए डेंगू के मामले सामने आए और 2 मलेरिया के भी, जिसके बाद कुल दिल्ली में डेंगू मरीजों की संख्या लगभग 70 तक पहुंच चुकी है. तेज धूप की वजह से ऐसे मच्छर पनप नहीं पाते और यही वजह है कि इस समय दिल्ली में हालात नियंत्रण में है, लेकिन दिल्ली राज्य सरकार और दिल्ली मेयर की तरफ से अधिकारियों को डेंगू मलेरिया जैसे बीमारियों को लेकर युद्ध स्तर पर अभियान चलाने का दिशा निर्देश दिया है.
डीजेबी ने की लोगों से ये अपील
इसके अलावा, बारिश से पहले अपनी तैयारियों को दुरुस्त कर लेने की भी हिदायत दी गई है. दिल्ली जल बोर्ड द्वारा भी लोगों से अपील करते हुए कहा गया है कि कहीं भी आसपास पानी इकट्ठा ना होने दें. दिल्ली के लोग अपने स्तर पर भी साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें. दिल्ली में बीते सालों में कई बार डेंगू मरीजों के हैरान कर देने वाले आंकड़े आए हैं. अस्पतालों में भी मरीजों की बड़ी संख्या देखी गई है. बता दें कि आसपास साफ पानी इकट्ठा होने से डेंगू मच्छर पनपते हैं, जिसके काटने की वजह से लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं. कभी-कभी बहुत ही कम समय में मरीजों का प्लेटलेट्स कम होने की वजह से हालात बेहद गंभीर भी हो जाते.