Shinzo Abe Death: 'दुनिया ने एक महान नेता खो दिया', शिंजो आबे की हत्या पर सीएम केजरीवाल ने जताया दुख
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मृत्यु के बारे में सूचना पाकर बहुत दु:ख हुआ. दुनिया ने एक महान नेता खो दिया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.
Shinzo Abe Assassination: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या पर दुनिया भर से शोक संवेदनाओं का सिलसिला जारी है. दुनिया भर के नेता हत्याकांड की निंदा कर रहे हैं और आबे के कामों को याद करते हुए बेहतरीन नेता करार दे रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या से दुखी हैं. उन्होंने आज कहा कि दुनिया ने एक महान नेता खो दिया.
शिंजो आबे की हत्या पर केजरीवाल ने जताया शोक
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मृत्यु के बारे में सूचना पाकर बहुत दु:ख हुआ. दुनिया ने एक महान नेता खो दिया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. मैं उनके परिवार और दोस्तों के लिए प्रार्थना करता हूं.’’ जापान के सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली नेताओं में शुमार आबे की शुक्रवार को एक चुनावी सभा के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. 67 वर्षीय आबे की देश के पश्चिमी हिस्से में गोली मारकर हत्या कर दी गई.
Saddened to know about the demise of former PM of Japan Shinzo Abe. The world has lost a great leader. May the departed soul rest in peace. My prayers are with his family and friends.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 8, 2022
Noida News: नोएडा में फेक न्यूज फैलाने वालों की खैर नहीं, त्योहारों के बीच पुलिस ने बनाया खास प्लान
भाषण के दौरान हमलवार ने पीछे से गोली मारी
नारा में शुक्रवार को भाषण शुरू करने के कुछ मिनटों बाद हमलावर ने पीछे से गोली मार दी. आबे को विमान से एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी सांस नहीं चल रही थी और उनकी हृदय गति रुक गयी थी. इमरजेंसी इलाज की कोशिश के बाद आबे को मृत घोषित कर दिया गया. इससे पहले, केजरीवाल ने आबे पर हुए हमले को ‘‘स्तब्ध करने वाला और दुर्भाग्यपूर्ण बताया था.’’ स्थानीय पुलिस ने आबे पर हमला करने वाले संदिग्ध बंदूकधारी को हिरासत में ले लिया है.
Delhi News: यमुना नदी में तैरते समय तीन बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत, घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल