Delhi News: शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के प्रमुख परमजीत सिंह सरना ने आज बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए दावा किया कि बीजेपी ऑपरेशन लोटस के जरिए रीजनल पार्टियों को कमजोर करना चाहती है.


परमजीत सिंह सरना ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने एक लिखित बयान दिया है. बीजेपी मेरे खिलाफ जो भी एकश्न लेना चाहती है ले ले. अगर बीजेपी को लगता है कि यह एक फर्जी आरोप है, तो मैं उन्हें बहस के लिए आमंत्रित करता हूं और मैं साबित कर दूंगा कि यह ऑपरेशन लोटस है. बीजेपी सभी रीजनल पार्टियों को कमजोर करने के साथ-साथ उन्हें खत्म करना चाहती है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे.


दिल्ली शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना का ये बयान ऐसे समय में आया है जब पार्टी में टूट की खबरें आ रही हैं. पार्टी में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे की स्वर उठने लगे हैं.


शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ पार्टी के एक गुट की मीटिंग में इस्तीफे की मांग उठी. दरअसल, जालंधर में पार्टी नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा के नेतृत्व में एक गुट की मीटिंग हुई, जिसमें पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से इस्तीफे की अपील की गई.


गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल ने लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. पार्टी के हाथ महज एक सीट लगी. उसके बाद पार्टी दो धड़ों में बंटती नजर आ रही है.


ये भी पढ़ें


मनीष सिसोदिया को लेकर अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, कोर्ट में कहा- 'वो पूरी तरह...'