Delhi News: जी20 शिखर सम्मलेन (G20 Summit 2023) से ठीक पहले दिल्ली में ‘शिवलिंग’ (Shivling ) जैसी आकृति वाले फव्वारे लगाये जाने पर आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जताई गई आपत्ति को शुक्रवार को खारिज करते हुए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने कहा कि वे बस कलाकृतियां हैं. साथ ही ये भी कहा- ‘‘देश के तो कण-कण में’’ भगवान हैं.


इससे पहले दिल्ली में सत्तारूढ़ ‘आप’ ने दावा किया था कि फव्वारों से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि पार्टी ने शाम को इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है और उन्होंने दावा किया कि पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. ‘आप ’के पुलिस शिकायत दर्ज कराए जाने की घोषणा पर सक्सेना ने दिन में कहा था, ‘‘यह बचकानी हरकत है.’’


इसे विवाद का विषय बनाने की जरूरत नहीं


उपराज्यपाल ने केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के साथ पालम एयरपोर्ट इलाके में उलन बटार में यक्षिणी की प्रतिमाओं का अनावरण किया. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार यक्षिणियां ऐसी अर्द्धदेवियां हैं जो धन के देवता कुबेर की सेवा करती हैं. दिल्ली एलजी वीके सक्सेना का कहना है कि, "वे राजस्थान के एक कारीगर द्वारा बनाई गई कलाकृतियां हैं, न कि 'शिवलिंग'. हमारा एक अनोखा देश है जहां नदियों और पेड़ों की पूजा की जाती है." अगर किसी को इसमें 'शिवलिंग' ('शिवलिंग-आकार' के फव्वारे) दिखाई देता है, तो यह बहुत अच्छा है, मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन कोई विवाद नहीं होना चाहिए"
भारत में लोग पेड़ों को भी राखियां बांधते हैं और उनकी पूजा करते हैं. उन्होंने कहा कि आपको हर वस्तु वैसी ही नजर आ सकती है, जिस रूप में आप उसे देखना चाहते हैं. हमने ये यक्षिणी प्रतिमाएं लगाई हैं और आप उन्हें देवियां कह सकते हैं. कुछ भी कहा जा सकता है. यह उनकी समझ है.’’ इस बारे में एलजी पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारे प्रतिनिधि इस क्षेत्र से गुजरेंगे. यक्षिणियां भगवान कुबेर की संपदाओं की रक्षा करती हैं. आज हमारा देश समृद्ध बन रहा है और ये प्रतिमाएं प्रतीक के तौर पर लगाई गई हैं.’’


आप ने की थी माफी की मांग


बता दें कि ‘आप’ ने बृहस्पतिवार को सक्सेना और भारतीय जनता पार्टी पर जी-20 सम्मेलन से पहले राष्ट्रीय राजधानी में ‘शिवलिंग’ की आकृति का फव्वारा लगाकर उसका अपमान करने का आरोप लगाया था. पार्टी ने मांग की थी कि उपराज्यपाल और बीजेपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए और वे देश से माफी मांगें.


यह भी पढ़ें:  Aditya-L1 Launch: आदित्य-एल1 की सफल लॉन्चिंग ऐतिहासिक, अरविंद केजरीवाल बोले- 'देश का पहला सौर मिशन...'