Delhi Election 2025: 'बीजेपी ने दंगा पीड़ितों के...', कपिल मिश्रा की उम्मीदवारी पर शोएब जमई का बड़ा बयान
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली AIMIM अध्यक्ष डॉ. शोएब जमई अनुसार कपिल मिश्रा के बारे में लोग कहते हैं कि केस उनका नाम नहीं है, लेकिन जनता की भी एक अदालत होती है. दुनिया जानती है जिम्मेदार कौन?
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जारी घमासान के बीच शनिवार को बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी. बीजेपी ने दूसरी सूची में कपिल मिश्रा को करावल नगर से उम्मीदवार घोषित किया है. अब इस पर दिल्ली एआईएमआईएम अध्यक्ष डॉ. शोएब जमई ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा, "दंगाई कपिल मिश्रा को भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है जो बेहद शर्मनाक है."
#BREAKING | बीजेपी से टिकट मिलने के बाद कपिल मिश्रा (@KapilMishra_IND) ने दिया बयान - '8 तारीख को बनेगी राम भक्तों की सरकार'
— ABP News (@ABPNews) January 12, 2025
- कपिल मिश्रा की उम्मीदवारी पर AIMIM ने किया हमला @vishalpandeyk | https://t.co/smwhXUROiK #Delhielections #Arvindkejriwal #AAP #BJP #AIMIM pic.twitter.com/kQopAzyTV5
डॉ. शोएब जमई ने आगे कहा, 'दिल्ली दंगों का असली मास्टरमाइंड को टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में दोबारा से माहौल खराब करना चाहती है. बीजेपी ने उन दंगा पीड़ितों के जख्म पर नमक छिड़का जिनके घर ढहाए गए. मस्जिदों पर हमले बोले गए. दिल्ली दंगों में जिन 36 मुसलमानों ने जान गंवाई उन सबको जख्मों को बीजेपी ने कुरेदने की कोशिश की है.
एआईएमआईएम नेता जमई के मुताबिक बीजेपी ने करावल नगर से कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाकर साबित किया है कि वो दंगाई पार्टी है. भले ही कपिल मिश्रा के बारे में लोग कहते हैं कि केस नहीं है, लेकिन जनता की भी एक अदालत होती है. पूरी दुनिया ने देखा कौन वहां दंगे करवाने के लिए भड़काव भाषण दे रहा था.
उन्होंने कहा कि कागजों में भले ही कपिल मिश्रा के नाम न हों, लेकिन उनके माथे पर लिखा है कि वो दंगाई हैं. यह दिल्ली के लिए शर्म से डूब मरने की बात है. ऐसे लोगों को सदन में नहीं पहुंचना चाहिए.
'जनता से की सबक सिखाने की अपील'
शोएब जमई ने करावल नगर की जनता ये अपील की है कि आप अच्छे फैसले लें. जिन लोगों ने दिल्ली के अंदर दंगा भड़काया और दंगों को भड़काने में अहम किरदार निभाया, उन लोगों को कहीं न कहीं लोकतंत्र में सबक सिखाने की जरूरत है.
Delhi Election 2025: 'अभी तक मेरी मां पर लगाए...', संदीप दीक्षित का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला