Delhi News: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार को एक नोट में कहा कि जंतर मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन (Wrestlers Protest) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘चुप्पी’ से वह हैरान हैं. उन्होंने उनपर पहलवानों के साथ ऐसा बर्ताव करने का आरोप लगाया जैसे कि वे ‘पाकिस्तान (Pakistan) से हों. आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की मंत्री आतिशी ने अपने ट्विटर हैंडल पर सिसोदिया का नोट साझा किया है. उसमें सिसोदिया ने प्रधानमंत्री से बीजेपी सांसद और भारतीय पहलवान संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पहलवानों के लिए इंसाफ सुनिश्चित करने की अपील की है.


दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है, ‘‘ जो बात मुझे बहुत हैरान करती है वह भाजपा , केंद्र सरकार और यहां तक स्वयं प्रधानमंत्री की गहरी चुप्पी है, मानो ये महिलाएं पाकिस्तान से हों.’’उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के दखल के बाद ही आखिरकार इस मामले में प्राथमिकियां दर्ज की गयीं. ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक एवं विनेश फोगाट समेत शीर्ष पहलवान एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों का कथित रूप से ‘यौन उत्पीड़न’ करने को लेकर बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं.



कम से कम बेटियों को तो न्या दिलाएं


पूर्वू डिप्टी सीएम ने कहा कि  वह पल याद होगा जब ये पहलवान पदक जीतकर भारत आई थीं. तब प्रधानमंत्री इन महिला पहलवानों के साथ फोटो खिंचवाते एवं वीडियो बनवाते थकते नहीं थे. उन्होंने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि कहीं इसलिए बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी क्योंकि उनका संबंध सत्तारूढ़ दल से है. अपने पत्र में उन्होंने कहा कि ‘‘ यदि आप चाहें तो आप अपने विरोधियों को भले ही जेल में भेजते रहें, उनका उत्पीड़न करें, उन्हें फांसी पर चढ़ा दें, लेकिन मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कम से कम इन बेटियों को न्याय दिलाएं जिन्होंने भारत का मस्तक ऊंचा उठाया है.


ये भी पढ़ें:  New Parliament Building Inauguration: दिल्ली के लुटियंस जोन में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का अभेद्य पहरा, परिंदे के लिए...