Stunt Viral Video: रील बनाने के चक्कर में बेखौफ स्टंटबाजी, 2 कारों के बीच खड़े होकर शूट किया वीडियो, पुलिस ने की ये कार्रवाई
NCR News: गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो लड़के गाड़ियों के बोनट पर बैठे दिखाई दे रहे है तो वहीं एक लड़का दोनों गाड़ियों के बीच खड़ा है.
![Stunt Viral Video: रील बनाने के चक्कर में बेखौफ स्टंटबाजी, 2 कारों के बीच खड़े होकर शूट किया वीडियो, पुलिस ने की ये कार्रवाई Shooting video of stunt by standing between two cars in Ghaziabad cost the youth dearly. Stunt Viral Video: रील बनाने के चक्कर में बेखौफ स्टंटबाजी, 2 कारों के बीच खड़े होकर शूट किया वीडियो, पुलिस ने की ये कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/28/60026b0d9d9d48ba655b2a6ed5132b731698462742231743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: सोशल मीडिया और शॉर्ट वीडियो के चस्के में डूबे युवाओं के ऊपर रील्स और शॉर्ट वीडियो को लेकर गजब का क्रेज चढ़ा हुआ है और कुछ लोग तो लाइक्स और व्यूज़ के लिए खतरनाक वीडियो तक बनाने से भी परहेज नहीं करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है दिल्ली से सटे गाजियाबाद इलाके से जिसमें वेव सिटी इलाके में कुछ युवक लग्जरी गाड़ियों में सवार हो कर खतरनाक स्टंटबाजी करते नजर आ रहे हैं.
ये स्टंट बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में किया गया, जिसमें दो चलती गाड़ियों के बीच एक युवक ने खड़े हो कर इस खतरनाक स्टंट को अंजाम दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
दो चलती गाडियों के बीच खड़े हो कर युवक ने किया स्टंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 15 सेकेंड के इस वीडियो में काले रंग की फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो गाड़ी है. दोनों ही गाड़ियों के बोनट पर एक-एक लड़का बैठा हुआ है, जबकि तीसरा लड़का इन दोनों गाड़ियों के बीच में खड़ा हो कर वीडियो शूट करवाता नजर आ रहा है. इस दौरान दोनों ही गाड़ियां चलती नजर आ रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना, "भाईचारे में यार सदा बैठा करे, दल्लों में यार कदी बैठा नहीं" चल रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो वेव सिटी क्षेत्र की सोसाइटी का बताया जा रहा है. गनीमत यह रही की इस वीडियो शूट के दौरान किसी भी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ.
44 हजार के चालान के साथ गाड़ी जब्त, स्टंट में शामिल पांच युवक गिरफ्तार
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल डीसीपी रामानंद कुशवाहा ने बताया, वेव सिटी क्षेत्र में स्टंटबाजी का एक वीडियो सामने आने के बाद, वेब सिटी थाने की पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जहां दोनों गाड़ियों को जब्त कर उनके ओनरों को 22-22 हजार रुपये का चालान ऑनलाइन काट कर भेज दिया है, वहीं इस मामले में पुलिस ने स्टंटबाजी करने वाले पांच लड़कों को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिनकी पहचान, अरशद उर्फ शानू, आरिफ, राजकरन, इमरान और आकिल के रूप में हुई है. इनमें से तीन लड़के दिल्ली जबकि दो गाजियाबाद के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: Gurugram News: '20 लाख रुपये का सोना लेकर आओ नहीं तो...' दुकानदार से रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)