Rohini Court Firing: दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में वकील और पुलिस के बीच झगड़े के दौरान चली गोली
Rohini Court Firing: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में फायरिंग की खबर आ रही है.
Rohini Court Firing: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में फायरिंग की खबर आ रही है. पुलिस के अनुसार सुबह सिक्युरिटी चेक के दौरान कुछ वकीलों का, कोर्ट में तैनात नागालैंड पुलिस के सुरक्षाकर्मी से झगड़ा हो गया. झगड़ा होने के दौरान ही दौरान नागालैंड पुलिस के सुरक्षाकर्मी से गोली चल गई. हालांकि गोली किसी को लगी नहीं है.
गोला कोर्ट के गेट नम्बर 5 पर चली
पुलिस के मुताबिक सिक्युरिटी चेक के दौरान कुछ वकीलों का वहां तैनात सुरक्षाकर्मी से विवाद हो गया. यह पूरी घटना कोर्ट के गेट नम्बर 5 की है. रोहिणी कोर्ट के निषेध गेट से एक शख्स परिसर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान सुरक्षाकर्मी ने शख्स को रोकने की कोशिश की लेकिन मामला बढ़ने के कारण दोनों के बीच धक्का-मुक्की हो गई और इस दौरान गोली चल गई.
यह भी पढ़ें: Temperature Report: किस राज्य के किन-किन शहरों में गुरुवार को दर्ज हुआ सबसे ज्यादा तापमान, देखें पूरी लिस्ट
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं- दिल्ली पुलिस
गोली कैसे चली है पुलिस मामले की जांच कर रही है. गोली चलने की घटना पर दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि रोहिणी कोर्ट में फायरिंग की घटना हुई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कोर्ट में तैनात पुलिसकर्मियों ने फायरिंग की थी. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इससे पहले भी दिल्ली के कोर्ट में गोली चलने की घटना हो चुकी है.
An incident of gun firing took place at Rohini court. According to preliminary information, police personnel who was deployed at the court had opened fire. No injuries were reported, Delhi Police said
— ANI (@ANI) April 22, 2022
बता दें कि नवंबर 2019 को तीस हजारी कोर्ट के परिसर में कैदी लॉकअप के सामने गाड़ी खड़ी करने के मुद्दे पर वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई थी. झड़प के बाद परिसर में ही एक वकील को गोली लग गई थी, जिसके बाद भारी बवाल हुआ था.
यह भी पढ़ें: Delhi News: गाजीपुर लैंडफिल में बार-बार आग लगने के लिए बीजेपी शासित MCD का भ्रष्टाचार जिम्मेदार: आतिशी