Shraddha Murder case: पुलिस को सौंपी गई श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब की नार्को टेस्ट की रिपोर्ट
Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब के मोबाइल (Mobile) को पुलिस एक महीना बीत जाने पर ढूंढ नहीं पाई है. जिसे आफताब ने कही फेंक दिया. उस मोबाइल से पुलिस को कई और सुराग मिल सकते है.
Shraddha Aftab Case: श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की नार्को टेस्ट रिपोर्ट रोहिणी स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को सौंप दी है. अधिकारियों के अनुसार, नार्को टेस्ट (Narco Test) की रिपोर्ट तैयार थी और इसे बाद में मामले के जांच अधिकारी को सौंप दिया गया. पुलिस ने कहा कि केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) की रिपोर्ट के अनुसार पूनावाला के घर से जो खून के नमूने मिले थे, वे वालकर के थे.
महरौली जंगल से मिले हड्डियों के 13 टुकड़े
जांच के दौरान पुलिस ने पूनावाला के महरौली स्थित फ्लैट से ये खून के नमूने एकत्रित किए थे और इन्हें जांच के लिए भेजा था. पुलिस ने 15 दिसंबर को कहा था कि वन क्षेत्र में मिली हड्डियों से लिए गए डीएनए नमूने और जिस घर में वालकर की हत्या की गई वहां से मिले खून के नमूने वालकर के पिता के नमूनों से मेल खाते हैं. अपनी ‘लिव इन पार्टनर’(Live in partner) वालकर की हत्या करने के आरोप में पूनावाला की गिरफ्तारी के लगभग एक महीने बाद ये सबूत मिले हैं. वालकर के शव के टुकड़ों की तलाश के दौरान पुलिस को महरौली के जंगल और आस पास के इलाकों से हड्डियों के 13 टुकड़े मिले हैं.
एफएसएल ने पुलिस को सौंपी पॉलीग्राफ रिपोर्ट
वालकर (27) की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या करने के बाद पूनावाला ने उसके शव के 35 टुकड़े किए और उन्हें दिल्ली में विभिन्न जगहों पर फेंक दिया. पूनावाला के पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट को भी एफएसएल ने पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार डीएनए सबूत पूरे मामले में एक अहम साक्ष्य साबित होंगे. एक सूत्र ने कहा, ‘‘डीएनए रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि यह श्रद्धा वालकर ही थी जिसकी हत्या हुई है. हमने घटना प्रकाश में आने के बाद उसके पिता और भाई से नमूने लिए थे
. जांच अधिकारियों ने कहा था कि पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को विश्लेषण टेस्ट तथा पुलिस पूछताछ के दौरान पूनावाला ने जो बयान दिए थे, वे सभी एक ही हैं. पुलिस अब तक वालकर का मोबाइल फोन नहीं ढूंढ पाई है जिसे आरोपी ने कहीं और फेंक दिया था. पूनावाला तिहाड़ जेल में बंद है और उसके अनुरोध पर उसे पॉल थेरॉक्स की किताब ‘द ग्रेट रेलवे बाजार’ दी गई है.
अदालत ने उसे 26 नवंबर को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. शुक्रवार को अदालत ने पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ाते हुए 23 दिसंबर तक कर दिया था. गौरतलब है कि 18 मई को वालकर का कथित रूप से गला घोंटने के बाद पूनावाला ने उसके शव के 35 टुकड़े कर दिये थे और उन्हें लगभग तीन सप्ताह तक अपने आवास पर 300 लीटर के फ्रिज में रखे रहा. इसके बाद उसने शव के टुकड़ों को कई दिनों तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ठिकाने लगाया.
यह भी पढ़ें: Gurugram: शादी की रात बनाया अप्राकृतिक संबंध, दहेज के लिए पीटा, महिला का पूर्व पार्षद के परिवार पर आरोप