Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawalla) की जमानत याचिका पर सुनवाई खत्म हो गई है. साकेत कोर्ट (Saket Court) में आफताब की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. वकील की तरफ से कोर्ट में कहा कि आफताब की तरफ से वकालत नामा आ चुका है. इस पर जज ने कहा कि उन्हें तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से जो रिपोर्ट ईमेल के द्वारा आई है, उसमें ये कहा गया है कि आफताब ने किसी वकील को नहीं रखा है.


कोर्ट ने कहा कि आफताब ने अपने लिए वकील रखा है या नहीं. इसके लिए आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा पेश किया जाए. कोर्ट ने कहा आफताब से पूछने के बाद ही मामले की सुनवाई होगी. कोर्ट ने शनिवार दोपहर 11.30 बजे आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा पेश करने का आदेश दिया था. आफताब ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में वकील से मिलने के लिए कोर्ट को कहा. वकील अविनाश ने आफताब की जमानत याचिका लगाई थी. अब उसके वकील सोमवार को आफताब से मिलेंगे. तब आफताब बताएगा कि वो जमानत याचिका लगाना चाहता है या नहीं. कोर्ट में अब अगली सुनवाई 22 दिसंबर को होगी.


18 मई को आफताब पूनावाला ने की थी श्रद्धा की हत्या
आपको बता दें कि पुलिस पूछताछ में आफताब पूनावाला ने बताया था कि उसने ही श्रद्धा की हत्या की था. आफताब और श्रद्धा कुछ दिन पहले ही दिल्ली में शिफ्ट हुए थे. दिल्ली में दोनों महरौली में एक फ्लैट लेकर लिव इन रिलेशन में रह रहे थे. आफताब ने बताया था कि श्रद्धा से उसका 18 मई को झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. आफताब ने इसके बाद श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे. आफताब ने इस टुकड़ों को एक फ्रिज में रखा था. वह रोज रात में श्रद्धा के शव के एक टुकड़े को महरौली के जंगल में फेंकने के लिए जाता था.


ये भी पढ़ें- Delhi Crime News: दिल्ली में ड्रग पेडलर्स गैंग का भंडाफोड़, मां-बेटे सहित 4 गिरफ्तार, लाखों का स्मैक बरामद