Shraddha Murder Case: 18 मई को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या करने और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटने के बाद आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) ने पहले लिवर और आंतों को निकालकर ठिकाने लगा दिया था. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया, "पुलिस पूछताछ के दौरान आफताब ने खुलासा किया कि जिगर और आंतें शरीर के पहले अंग थे, जिन्हें उसने छतरपुर (Chhatarpur) और महरौली (Mehrauli) के वन क्षेत्रों में प्लास्टिक की थैलियों में बंद कर ठिकाने लगाया था."
आफताब अमीन पूनावाला ने गूगल पर शव को काटने का तरीका सर्च करने के बाद शव को बाथरूम में शॉवर के नीचे रख दिया, ताकि आसानी से उसके टुकड़े किए जा सकें. सूत्रों ने उसके कबूलनामे का हवाला देते हुए कहा, "मुझे टीवी पर 'क्राइम सीरीज' देखने का शौक है और उनके माध्यम से मुझे शरीर के अंगों को संरक्षित करने और उसके ठिकाने के बारे में संदेह से बचने के विचार आए. इसलिए मैं हत्या के बाद उसके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट करता रहा. मैंने यह सब अपने आप किया."
ये भी पढ़ें- MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, कौन-कौन से नेताओं के नाम शामिल?
मंगलवार को आफताब को महरौली वन क्षेत्र गई थी पुलिस
मंगलवार सुबह दूसरी बार दिल्ली पुलिस की एक टीम आफताब को अवशेष बरामद करने के लिए महरौली वन क्षेत्र ले गई. उसे सबसे पहले सोमवार को इलाके में ले जाया गया था. 12 नवंबर को उसकी गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने कई तलाशी के बाद संदिग्ध मानव अवशेषों के साथ 10 प्लास्टिक बैग बरामद किए थे. फिलहाल पुलिस श्रद्धा के पिता का डीएनए सैंपल लेगी और इसके बाद खून से मिले डीएनए और महरौली के जंगल में मिली हड्ड़ियों के डीएनए का मिलान कराएगी. इसके अलावा पुलिस को आफताब के फ्लैट के किचन में खून के धब्बे नजर आए थे. पुलिस टीम ने इन धब्बों के सैंपक लेकर फॉरेंसिंक जांच के लिए भेजा है.