New Delhi: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) गुरुवार को आफताब को साकेत कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस उसकी और हिरासत मांगेगी. गिरफ्तारी के बाद साकेत कोर्ट ने आफताब को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. उसकी हिरासत आज खत्म हो रही है. पुलिस इस मामले में सभी सबूत इकट्ठा करने की कोशिश में जुटी हुई है. इसी क्रम में पुलिस को फ्लेट के पड़ोसियों से एक अहम जानकारी मिली है कि आफताब के फ्लैट का तकरीबन 300 रुपए का पानी का बिल बकाया है.
पड़ोसियों ने पुलिस को क्या बताया
दरअसल छतरपुर पहाड़ी इलाके में ज्यादातर लोग एक बिल्डिंग में फ्लोर पर रेंट पर रहते हैं. दिल्ली में 20 हजार लीटर तक पानी का बिल दिल्ली सरकार की तरफ से फ्री है. आफताब के फ्लैट के ऊपर रहने वाले दो पड़ोसियों ने पुलिस को ये जानकारी दी थी कि सभी फ्लोर का पानी का बिल जीरो आता है, लेकिन मकान मालिक से पता लगा कि आफताब के फ्लैट का 300 रुपए का पानी का बिल बकाया है.
दरअसल सूत्रों की माने तो हत्या के बाद खून को साफ करने के लिए आफ़ताब ज्यादा पानी का इस्तेमाल करता था. यही वजह है कि पानी का बिल आया. पुलिस को पड़ोसियों ने ये भी जानकारी दी कि वो बार बार पानी की टंकी देखने ऊपर जाता था.
रेंट एग्रीमेंट में पहले किसका नाम है
पुलिस को ये जानकारी भी मिली है कि उसने जो रेंट एग्रीमेंट बनवाया था उसमें श्रद्धा का नाम पहले और अपना बाद में लिखवाया हुआ था. मकान मालिक के मुताबिक इन्हें पता था कि ये शादी शुदा नहीं हैं किसी ब्रोकर ने इन्हें मकान दिलवाया था. आफताब हर महीने 8 से 10 तारीख के बीच 9000 रुपये मकान मालिक के एकाउंट में डाल दिया करता था. इस कड़ी में ये पानी का बिल भी जांच में अहम भूमिका निभा सकता है. आज कस्टडी बढ़ने के बाद इस एंगल पर भी पुलिस जांच कर सकती है.
ये भी पढ़ें
Greater Noida: सोसायटी में लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे को काटा, मालिक पर लगाया गया 10 हजार का जुर्माना