Shraddha Murder Case: साकेत कोर्ट में आफताब की पेशी आज, पुलिस कर सकती है हिरासत बढ़ाने की मांग
Shraddha Murder Case: आफताब पूनावाला को साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस उसकी हिरासत बढ़ाने की मांग करेगी. बता दें वॉकर और पूनावाला 2018 में डेटिंग ऐप 'बंबल' के जरिए मिले थे.
![Shraddha Murder Case: साकेत कोर्ट में आफताब की पेशी आज, पुलिस कर सकती है हिरासत बढ़ाने की मांग Shraddha Murder Case Aftab will be presented in Saket court today police demand increase custody Shraddha Murder Case: साकेत कोर्ट में आफताब की पेशी आज, पुलिस कर सकती है हिरासत बढ़ाने की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/25/88b41f5434084a474c57dcee830e01751669339141903607_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shraddha Murder Case: अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या करने और फिर उसके शरीर के कई टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पुलिस हिरासत शनिवार को समाप्त होने के बाद उसे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित साकेत अदालत में पेश किया जाएगा. संभावना है कि पुलिस अदालत से उसकी हिरासत बढ़ाने की मांग करेगी, क्योंकि जांच अभी पूरी नहीं हुई है. पूनावाला का पॉलीग्राफ परीक्षण भी शुक्रवार को अधूरा रह गया था.
सूत्रों ने कहा कि जांचकर्ताओं को पूनावाला से जानकारी हासिल करने के लिए और समय चाहिए. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि तीन दिनों से अधिकारी उससे सवाल पूछ रहे हैं और पॉलीग्राफ टेस्ट आगे भी जारी रहने की संभावना है. 22 नवंबर को सुनवाई के दौरान पूनावाला ने अदालत से कहा था कि उन्हें वाकर ने उकसाया था.
आफताब ने कहा- वह सहयोग कर रहा था
न्यायाधीश ने तब उससे पूछा था कि क्या पूछताछ के दौरान उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया या कोई समस्या थी.उसके वकील अविनाश कुमार ने बताया था, आफताब ने अदालत से कहा था कि वह सहयोग कर रहा था, लेकिन वह सब कुछ एक बार में याद नहीं कर सकता है और जब याद आएगा तो वह बताएगा. उसने न्यायाधीश को यह भी बताया कि उसे उकसाया गया था, जिसके कारण उसने मारा.
वॉकर और पूनावाला मिले थे डेटिंग ऐप के जरिए
वॉकर और पूनावाला 2018 में डेटिंग ऐप 'बंबल' के जरिए मिले थे. वे 8 मई को दिल्ली आए थे और 15 मई को छतरपुर इलाके में शिफ्ट हो गए. 18 मई को पूनावाला ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए. 18 दिनों की अवधि में उसके शरीर के अंगों को विभिन्न स्थानों पर फेंक दिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)