New Delhi: श्रद्धा पालकर हत्याकांड (Shraddha Walker Murder Case)  की जांच कर रही पुलिस को आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) के फ्लैट में कई चीजें मिली हैं. जिनके सहारे पुलिस हत्या की बिखरी कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है. इस हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस जब आफताब के फ्लैट में पहुंची तो उसके किचन में उसे खून के धब्बे नजर आए. इन धब्बों के सैंपक लो फॉरेंसिंक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस श्रद्धा के पिता का डीएनए सैंपल लेगी. इसके बाद खून से मिले डीएनए और महरौली के जंगल में मिली हड्ड़ियों के डीएनए का मिलान कराएगी.


पिता के डीएनए से किया जाएगा मिलान


आफताब के फ्लैट के किचन में खून के धब्बे मिले हैं. उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है ताकि पता चल सके कि धब्बे किसके हैं. पुलिस की जांच में पता चला है कि आफताब के घर में मिले फ्रीज को केमिकल से साफ किया गया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने यह काम इसलिए किया ताकि पकड़े जाने पर वह फोरेंसिक जाँच को गच्चा दे सके. 


दिल्ली पुलिस जल्द ही श्रद्धा के पिता को डीएनए सैंपल के लिए बुलाएगी. जिसके बाद ब्लड सैंपल को और हड्डियां के सेम्पल को फॉरेसिंक जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा. इसके बाद फॉरेसिंक प्रयोगशाला में डीएनए की जांच की जाएगी. मेहरौली के जंगलों में पुलिस को जो हड्डियां मिली हैं, वो शरीर के पिछले हिस्से की हैं. जैसे रीढ की हड्डी के नीचे के हिस्से की. ऐसे करीब 10 बॉडी पार्ट्स अभी तक मिले हैं. एक बड़ा बॉडी पार्ट पीछे के हिस्से का रीड के हड्डी के नीचे का मिला है. महरौली के जंगल में नाले से भी कुछ हड्डियां बरामद हुई हैं.


इस तरह किए शव के टुकड़े


इस मामले की अब तक की तफ्तीश के बाद पुलिस को शक है कि कत्ल के बाद श्रद्धा के शव के बाथरूम में 35 टुकड़े किए गए थे. पुलिस को लगता है कि आफताब शावर से पानी चलाकर छोड़ देता था ताकि शव आसानी से कट जाए और खून बह जाए. आफताब के साथ फॉरेसिंक प्रयोगशाला की टीम उसके फ्लैट पर जांच के दौरान मौजूद थी.इसके साथ ही पुलिस को आफताब के फ्लैट में काफी संख्या में नॉवेल और लिट्रेचर की किताबें मिली हैं. इससे पता चलता है उसे पढ़ने का भी शौक है.


ये भी पढ़ें


Shraddha Murder Case: ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, लोकेशन और गुमशुदगी की रिपोर्ट... ऐसे खुली आफताब के करतूतों की पोल