Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में नया मोड़, पुलिस का दावा- मई में हुई हत्या, दोस्त ने कहा- जुलाई में हुई थी बात
Shraddha Murder Case: श्रद्धा और आफताब की मुलाकात 2019 में मुंबई के एक कॉल सेंटर में काम करने के दौरान हुई थी. एक डेटिंग ऐप के जरिए दोनों मिले थे. परिवार वाले उनके रिश्ते से नाखुश थे.
Shraddha Murder Case: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) और श्रद्धा वाल्कर (Shraddha Walker) के एक कॉमन फ्रेंड को पूछताछ के लिए बुलाया है. यह वह दोस्त है, जिसने श्रद्धा के पिता को उसके सम्पर्क-वर्जित होने के बारे में सूचित किया था. वहीं दूसरी ओर पुलिस के अनुसार श्रद्धा के शरीर के अंगों को काटने के लिए केवल एक हथियार का इस्तेमाल किया गया था. आफताब ने शरीर के अंगों को काटने के लिए एक मिनी आरी का इस्तेमाल किया था. मिनी आरी अभी तक बरामद नहीं हुई है.
पुलिस के मुताबिक आफताब 18 दिन तक रोज रात 2 बजे उठता और शव के टुकड़े जंगल में फेंक आता था. इस बीच पुलिस ने आफताब को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं कोर्ट ने आफताब को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. इस मामले में सूत्रों ने पुलिस के हवाले से बताया कि आफताब पूनावाला ने वारदात से पहले अमेरिकी क्राइम शो डेक्स्टर समेत कई क्राइम मूवीज और शोज देखे थे. इसके बाद ही उसने श्रद्धा की हत्या किया और आरी से काटकर उसकी बॉडी के 35 टुकड़े किए.
एक कॉल सेंटर में काम करने के दौरान हुई थी दोनों की मुलाकात
साथ ही आफताब पूनावाला ने बॉडी पार्ट्स को सुरक्षित रखने के लिए बाजार से एक बड़ा फ्रिज भी खरीदा. वह रोज कुछ टुकड़े फ्रिज से निकालता और जंगल में ठिकाने लगाने निकल पड़ता. यह सिलसिला 18 दिन तक चलता रहा. इतना ही नहीं, आफताब ने सबूत मिटाने के लिए गूगल पर खून साफ करने का तरीका भी सर्च किया था. बताया जा रहा है कि 2019 में मुंबई के एक कॉल सेंटर में काम करने के दौरान श्रद्धा की आफताब से मुलाकात हुई थी. दोनों एक डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे. उनके रिश्ते से परिवार वाले नाखुश थे. इसके चलते वे मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गए और महरौली के एक फ्लैट में लिव-इन में रहने लगे.