Shraddha Murder Case: आफताब की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को मिला इनाम, आखिर क्या रही वजह?
Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की जेल वैन पर हुए हमले के दौरान उसकी सुरक्षा करने वाले 2 सब इंस्पेक्टर को 10-10 हजार रुपये दिए गए हैं.
Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) की जेल वैन पर हुए हमले के दौरान उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को दिल्ली पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) ने रिवॉर्ड दिया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा (Sanjay Arora) की तरफ से 2 सब इंस्पेक्टर को 10-10 हजार रुपये दिए गए हैं. वहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने 2 हेड कॉन्स्टेबल को 5-5 हजार रुपये रिवॉर्ड में दिए हैं.
इसके अलावा 1 कॉन्स्टेबल को 5 हजार रुपये रिवॉर्ड में दिए गए हैं. दरअसल जेल वैन में तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने बिना गोली चलाए आफताब को सुरक्षित तिहाड़ पहुंचाया था. आपको बता दें कि अपनी लिव-इन-पार्टनर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को लेकर जा रही एक पुलिस वैन पर सोमवार को रोहिणी स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के बाहर कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया था. आफताब पूनावाला को पॉलीग्राफ जांच के लिए एफएसएल ले जाया गया था.
पुलिस ने दो हमलावरों को पकड़ा
बताया गया कि शाम को एक कार ने पुलिस वैन को ओवरटेक किया और उसे रुकने पर मजबूर कर दिया. उसके बाद कुछ लोग कार से उतरे और आफताब पूनावाला को लेकर जा रही वैन पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि इसके बाद वैन को मौके से हटा लिया गया और दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया. साथ ही उसके पास से हथियार भी जब्त कर लिए गए. उन्होंने बताया कि घटना शाम को छह बज कर करीब 45 मिनट पर हुई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
पुलिसकर्मी ने अपनी रिवॉल्वर निकालकर की थी आफताब की सुरक्षा
वायरल वीडियो में तलवारें लिए हुए हमलावरों को तितर-बितर करने के लिए एक पुलिसकर्मी अपनी रिवॉल्वर निकाल रहा है. एक क्लिप में कुछ हमलावरों को यह दावा करते हुए सुना जा सकता है कि वे दक्षिणपंथी समूह से संबंधित हैं और आपताब पूनावाला के टुकड़े-टुकड़े करके श्रद्धा की हत्या का बदला लेना चाहते हैं. इसके बाद रोहिणी के पुलिस उपायुक्त जी. एस. सिद्धू ने बताया था, "दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया." पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए दोनों लोगों की पहचान कुलदीप और निगम के रूप में हुई.
हिंदू सेना ने कहा- संगठन ऐसे किसी काम का समर्थन नहीं करता
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के सिलसिले में प्रशांत विहार थाने में मामला दर्ज कर लिया गया. वहीं घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा था, "इन कार्यकर्ताओं ने जो कुछ भी किया है, अपनी व्यक्तिगत भावनाओं के अतिरेक में किया है. पूरे देश को पता है कि आऱताब पूनावाला ने एक हिन्दू लड़की के टुकड़े-टुकड़े कर दिए." उन्होंने कहा था, "संगठन ऐसे किसी काम का समर्थन नहीं करता है जो भारत के संविधान के खिलाफ है. हम कानून में विश्वास करते हैं."
ये भी पढ़ें- Delhi News: कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को झटका, जमानत याचिका खारिज