दिल्ली पुलिस श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने की हरसंभव कोशिश कर रही है. सोमवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) महाराष्ट्र पहुंची और वसई क्राइम ब्रांच (Vasai Crime Branch) के कार्यालय में श्रद्धा वालकर के एक दोस्त का बयान दर्ज किया. सूत्रों से पता चला कि श्रद्धा के इस दोस्त का नाम ज़िमेश नांबियार है. श्रद्धा इससे इंस्टाग्राम के माध्यम से मिली थी. सूत्रों ने बताया कि श्रद्धा को नौकरी बदलनी थी और इसी वजह से वह नया जॉब ढूंढ रही थी. इसी दौरान श्रद्धा की मुलाकात इंस्टाग्राम पर जिमेश से हुई.


जिमेश ने श्रद्धा को दिलाई थी नौकरी


श्रद्धा कॉल सेंटर में काम करती थी और जिमेश एक आईटी सेल्स कंपनी में काम करता था. जिमेश ने अपनी कंपनी में श्रद्धा का रिफरेंस दिया जिसके बाद श्रद्धा को वहां नौकरी मिल गई थी. उस कंपनी के लिए श्रद्धा वर्क फ्रॉम होम के रूप में काम कर रही थी. श्रद्धा ने वहां 5-6 महीने तक काम किया जिसके बाद कंपनी ने बहुत से लोगों को नौकरी से निकाल दिया था, जिनमें श्रद्धा का भी नाम शामिल था. बता दें कि आफताब पूनावाला पर अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है. दिल्ली पुलिस बेहद बारीकी से इस पूरे हत्याकांड की जांच कर रही है.


नार्को टेस्ट में हो सकते हैं कई अहम खुलासे


आफताब का अभी नार्को टेस्ट किया जाना है, जिसमें बेहद अहम खुलासे हो सकते हैं. आफताब का नार्को टेस्ट सोमवार को किए जाने की बात सामने आ रही थी, लेकिन किन्ही कारणों से आज उसका टेस्ट नहीं हो सका.  मंगलवार यानी 29 नवंबर को उसका नार्को टेस्ट कराया जा सकता है. दिल्ली सरकार की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ने आफताब के नार्को टेस्ट की पूरी तैयारी कर ली है. नार्को टेस्ट के लिए अंबेडकर अस्पताल में अलग से एक विशेष रूम तैयार किया गया है. इस टेस्ट के दौरान 5 सदस्य टीम मौजूद रहेगी, जिसमें 2 डॉक्टर अंबेडकर अस्पताल के होंगे. 


यह भी पढ़ें: Delhi: 'अवैध कॉल सेंटर से वैश्विक स्तर पर देश की बदनामी होती है', सुनवाई के दौरान कोर्ट की टिप्पणी