Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर की हत्या की जांच के सिलसिले में महाराष्ट्र में पालघर जिले के वसई गये दिल्ली पुलिस के एक दल ने सोमवार को इस सिलसिले में एक व्यक्ति का बयान दर्ज किया. श्रद्धा की हत्या कथित रूप से उसके लिव-इन साथी आफताब अमीन पूनावाला ने की थी. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस यहां अब तक 11 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है जिनमें दो लोगों ने 2020 में पूनावाला के कथित हमले के बाद वालकर की मदद की थी.


श्रद्धा के पिता विकास के बयान भी किए दर्ज


अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल ने वालकर के पूर्व कॉल सेंटर प्रबंधक के बयान भी दर्ज किये हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा वसई में उन तीन मकान मालिकों के भी बयान दर्ज किये गये हैं जिनके घरों में वालकर और पूनावाला रहे थे. दोनों जब वसई से दिल्ली के छतरपुर में बसने आये थे तो उनका सामान लाने में मदद करने वाली कंपनी के मालिक के भी बयान दर्ज किये गये. दिल्ली पुलिस के दल ने मुंबई और पड़ोसी पालघर जिले में पिछले चार दिन के अपने दौरे में श्रद्धा के पिता विकास के बयान भी दर्ज किये हैं जिनकी शिकायत पर जांच शुरू हुई.


नॉन वेज खाने से मना करने पर श्रद्धा को पीटा


बता दें कि हाल ही में श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड को लेकर उनकी थेरेपिस्ट पूनम ने भी हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. पूनम ने बताया कि आफताब श्रद्धा से मारपीट करता था और श्रद्धा ने उनसे तीन बार इसे लेकर मदद मांगी थी. हालांकि पूनम के समझाने के बाद भी आफताब से श्रद्धा मिलती रही. इसके साथ पूनम ने कहा कहा कि जिस दिन आफताब श्रद्धा की पिटाई करता था उस रात वह घर नहीं आता था. पूनम ने कहा कि एक दिन जब श्रद्धा ने नॉन वेज खाने से मना कर दिया था तो उस दिन भी उसे पीटा था.


Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव से पहले बीजेपी पर बरसी AAP, मनीष सिसोदिया बोले- काम का हिसाब मांगो तो मिलती है गाली