Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई और वह लगातार जंगल में छानबीन करते हुए इस हत्याकांड से जुड़े लोगों से भी पूछताछ कर रही है. वहीं अब पुलिस को एक ऐसा सबूत हाथ लगा है जो इस झकझोर देने वाला हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा कर सकता है. दिल्ली पुलिस श्रद्धा वाकर के अवशेषों की तलाशी कर रही है इसी दौरान पुलिस टीम ने एक मानव जबड़ा बरामद किया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस को अब तक करीब 13 हड्डियां भी मिली हैं. वहीं पुलिस टीम ने मानव जबड़े की जांच के लिए एक डेंटिस्ट भी संपर्क किया है.


मानव जबड़ा लेकर डेंटिस्ट के पास पहुंची टीम


पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अपना नाम न छापने की शर्त पर डेंटिस्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस टीम आज सोमवार को उनके पास आई. उनके पास जबड़े की एक तस्वीर थी जिसे उन्होंने जांच के दौरान बरामद किया. मैंने उनसे मुंबई के उस डॉक्टर से एक्स-रे लेने के लिए कहा, जिसने रूट कैनाल उपचार के लिए महिला का इलाज किया था. क्योंकि बिना एक्स-रे के इस मानव जबड़े की पहचान करना बहुत मुश्किल है. वह किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए और जानकारी चाहते हैं.



आफताब का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट


बता दें कि इस हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला के नार्को टेस्ट के लिए कोर्ट ने अनुमति देदी है. वहीं पूनावाला का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने के लिए भी दिल्ली पुलिस ने अर्जी दी थी जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. हालांकि ये टेस्ट कब कंडक्ट होगा अभी ये साफ नहीं है. श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर श्रद्धा वॉकर का गला घोंट कर हत्या की थी. इसके बाद उसके शरीर के 35 टुकड़े किए थे. फिर आरोपी ने शव के टुकड़ों को लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा. 


Shraddha Murder Case: वसई जाकर दिल्ली पुलिस ने एक और बयान दर्ज किया, अब तक 11 लोगों से हो चुकी है पूछताछ