Shraddha Murder Case: कसाब की उम्र का पता लगाने वाले डॉक्टर का दावा- श्रद्धा के दांत से हो सकती है शरीर के टुकड़ों की पहचान
Shraddha Murder News: डॉ विवेकानंद रेगे ने कहा कि शव के दांतों के अंदर की नंसे डेड हो चुकी होंगी लेकिन दांत को ड्रिल करके डेड नस को निकालकर उसका डीएनए सैंपल लिया जा सकता है.
Shraddha Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस को कई दिन बीत गए लेकिन सबूतों की तलाश के लिए पुलिस अभी भी जुटी हुई हैं. इसी बीच एक डॉक्टर ने दावा किया है कि अगर पुलिस उसे श्रद्धा का दांत लाकर देते तो वह उसके शरीर के टुकड़ों की पहचान कर सकता है. हिंदी अखबार नवभारत टाइम्स के अनुसार मुंबई के डेंटिस्ट डॉक्टर विवेकानंद रेगे का कहना कि अगर पुलिस उन्हें अगर एक दांत भी देदे तो वह बता सकते हैं कि शव के टुकड़े श्रद्धा के हैं या नहीं.
खोपड़ी से नहीं होगी श्रद्धा के शव की शिनाख्त
डॉ विवेकानंद कहते हैं कि पुलिस ने दिल्ली के जंगल से उसकी खोपड़ी भी बरामद की होगी लेकन उस खोपड़ी से शिनाख्त नहीं होगी. हालांकि खोपड़ी के दांत जांच में काफी मदद कर सकते हैं. डॉ रेगे ने कहा कि शव के दांतों के अंदर की नंसे डेड हो चुकी होंगी लेकिन दांत को ड्रिल करके डेड नस को निकालकर उसका डीएनए सैंपल लिया जा सकता है. इस सैंपल का मिलान श्रद्धा के पिता के दांतों की नसों से किया जा सकता है. इसके साथ ही डॉक्टर ने कहा पिता के थूक से भी उनकी बेटी की डेड नस या सूखे पल्स का मिलान किया जा सकता है.
कसाब को अक्कल दाढ़ से साबित किया था बालिग
श्रद्धा मर्डर केस में दांत से शव के टुकड़ों की पहचान करने वाले डॉ विवेकानंद रेगे कोई और नहीं बल्कि आतंकी कसाब को अक्कल दाढ़ से बालिग साबित करने वाले डॉक्टर हैं. 26/11 मुंबई आतंकी हमले के समय डॉ रेगे उस पैनल में शामिल थे जिसमें अजमल कसाब को बालिग साबित किया था. कसाब बालिग या नाबालिग इसका पता करने के लिए कोर्ट ने डॉक्टरों को एक पैनल बनाने का आदेश दिया था. बता दें कि आरोपी आफताब आमीन पूनावाला के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए पुलिस टीम कई जगह तालश कर रही है. पुलिस को सबसे पहले उस हथियार की तलाश है, जिससे आफताब ने श्रद्धा के कई टुकड़े कर दिए थे.
Shraddha Murder: ड्रग्स की लत का शिकार था आफताब, श्रद्धा की हत्या के बाद रात भर…