Shraddha Murder Case: महरौली में जहां लिव-इन रिलेशनशिप में श्रद्धा के साथ रहता था आफताब, जानें- वहां के लोग क्या बोले?
Shraddha Murder Case: पुलिस को जानकारी मिली है की श्रद्धा के मर्डर के बाद आफताब श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट से उसके कुछ दोस्तों से बातचीत करता था. जून तक उसने श्रद्धा का इंस्टाग्राम यूज किया था.
![Shraddha Murder Case: महरौली में जहां लिव-इन रिलेशनशिप में श्रद्धा के साथ रहता था आफताब, जानें- वहां के लोग क्या बोले? Shraddha Murder Case Local People Reaction of Mehrauli Where Aftab lived with Shraddha in a live in relationship Shraddha Murder Case: महरौली में जहां लिव-इन रिलेशनशिप में श्रद्धा के साथ रहता था आफताब, जानें- वहां के लोग क्या बोले?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/15/d3afd98876f6f28099163d46231f88e91668492490187367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं. इस बीच आरोपी आफताब (Aftab), महरौली (Mehrauli) में श्रद्धा के साथ जहां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था, वहां के लोगों ने भी इस वारदात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार ने लिव-इन रिलेशनशिप का जो नियम बनाया है, उसकी वजह से इस तरह की हत्याएं हो रही हैं. लोगों को कहना है कि सरकार ने यह समझ के नियम बनाया था कि रेप और हत्या की घटनाएं नहीं होंगी, लेकिन इसके के बाद भी ऐसे वारदात हो रहे हैं.
इस बीच पुलिस को जानकारी मिली है की श्रद्धा के मर्डर के बाद आफताब, श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट से उसके कुछ दोस्तों से बातचीत करता था. जून तक उसने श्रद्धा का इंस्टाग्राम यूज किया, ये दिखाने के लिए की श्रद्धा जिंदा है. फिलहाल पुलिस इस एंगल पर आफताब से और पूछताछ करेगी. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के मुताबिक 18 मई यानी करीब 6 महीने पहले लिव इन पार्टनर आफताब ने अपनी 26 साल की प्रेमिका श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: श्रद्धा को न्याय दिलाने के लिए मुंबई में प्रदर्शन, बीजेपी ने जताई 'लवजिहाद' की आशंका
5 दिन की पुलिस कस्टडी में है आफताब
हत्या के बाद आफताब ने श्रद्धा के शव को आरी से काटा, फिर नया फ्रिज लाया, ताकि टुकड़े उसमें रख सके. यही नहीं बदबू दबाने के लिए अगरबत्ती सुलगाता था. आफताब 18 दिन तक रोज रात 2 बजे उठता और शव के टुकड़े जंगल में फेंक आता था. पुलिस ने आफताब को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कोर्ट ने आफताब को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है. गौरतलब है कि 26 साल की श्रद्धा मुंबई के मलाड की रहने वाली थी. यहां वह एक मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में काम करती थी. 2019 में मुंबई के एक कॉल सेंटर में काम करने के दौरान श्रद्धा की आफताब से मुलाकात हुई थी. दोनों एक डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)