Shraddha Murder Case: श्रद्धा (Shraddha) हत्याकांड के बाद राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित पूरा देश हैरान है कि कोई इंसान इस कदर हैवानियत कैसे कर सकता है. वहीं पुलिस आरोपी आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) को गिरफ्तार करने के बाद लगातार जांच में जुटी हुई है. इस बीच एबीपी न्यूज़ की टीम महरौली (Mehrauli) स्थित आफताब के रूम के पास पहुंची. यहां दोनों तरफ जनरल स्टोर की दुकानें हैं.

 

इस दौरान दुकानदारों ने आरोपी आफताब के बारे में बताया. घर के ठीक दाहिनी तरह जनरल स्टोर के दुकानदार अनूप ने बातचीत में बताया कि आफताब कई बार हमारे दुकान पर सिगरेट लेने के लिए आया करता था. उसका स्वभाव बाकी लोगों से थोड़ा अलग हुआ करता था. आफताब कभी भी दुकान पर रुककर सिगरेट नहीं पीता था. सीमित शब्दों में बात करके वहां से सिगरेट लेकर सीधा अपने फ्लैट की तरफ जाता था.

 


 

लोगों से बातचीत नहीं करता था आफताब

इसके अलावा अनूप ने यह भी बताया कि बीते धनतेरस को उसके फ्लैट पर रहने वाले एक अन्य व्यक्ति से बकाया 18,000 रुपये लेने के लिए जब एक दुकानदार उसके फ्लैट पर पहुंचा तो गलती से उसने आफताब के फ्लैट की घंटी बजा दी. तब आफताब ने गुस्से में दरवाजा खोलते हुए कहा कि जिससे काम है, उसका रिंग बजाओ. घटनास्थल के ठीक दाहिनी तरफ वाले जनरल स्टोर के दुकानदार ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि आफताब अक्सर सामने से गुजरा करता था, लेकिन उसका स्वभाव सामान्य नहीं था. वह आम लोगों से बातचीत नहीं करता था. उसका आस-पास के लोगों से मेलजोल बिल्कुल भी नहीं देखा गया.

 

घटना से स्थानीय लोग हैरान

दुकानदार ने बताया कि आफताब उन रास्तों को ही जाने के लिए चुनता था, जहां पर भीड़-भाड़ कम रहती थी. गुरुग्राम जाने के लिए भी उसी रास्तों से आफताब जाया करता था, जहां से कम लोग गुजरते थे. आफताब के ठीक बगल में रहने वाले पड़ोसी जगजीत सिंह ने बताया कि वह बचपन से वहां रहते हैं, लेकिन आफताब के स्वभाव से यह कभी नहीं लगता था कि वह उसी गली में रहता है. बेहद अनजान बनकर वहां आता-जाता था. साथ ही अन्य स्थानीय लोगों ने भी यह बताया कि आफताब का लोगों से संपर्क बहुत कम था. वह कब फ्लैट पर आता जाता था, यह आस-पास के रहने वाले लोगों को नहीं पता चल पाता था. इस घटना को लेकर स्थानीय लोग भी काफी हैरान और भय के माहौल में हैं.