Shraddha Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. आरोपी आफताब के फोन की सर्च हिस्ट्री से पुलिस को पता चला है कि उसने साल 2010 के देहरादून के चर्चित अनुपमा गुलाटी हत्याकांड के बारे में भी सर्च किया था. अनुपमा हत्याकांड भी बिल्कुल श्रद्धा हत्याकांड की तरह हुआ था. उसमें भी अनुपमा के पति राजेश गुलाटी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. अनुपना हत्याकांड भी बिल्कुल श्रद्धा हत्याकांड की तरह हुआ था, उसमें भी अनुपमा के पति राजेश गुलाटी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी.


3 महीने तक पत्नी की लाश को फ्रीज में रखा था


अनुपमा की हत्या के बाद उसने भी एक इंग्लिश फिल्म देखकर अपनी पत्नी की लाश को ठिकाने लगाया था. वह भी हत्या के बाद वो एक डीप-फ्रीजर खरीदकर लाया था और 3 महीने तक अपनी पत्नी की लाश को उसी में रखा था. राजेश गुलाटी भी रोज जब बच्चों को स्कूल छोड़ने जाता था तो लाश के टुकड़ों को मसूरी-देहरादून रोड़ के साइड के जंगलों में फेंक देता था. इस हत्या के बाद राजेश गुलाटी अपनी पत्नी के फोन से उसके भाई से भी लगातार बात कर रहा था.


आफताब पूनावाला के फ्लैट पर मिले खून के धब्बे


वहीं श्रद्धा पालकर हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस आज आफताब पूनावाला के फ्लैट पर गई. यहां पुलिस टीम को उसकी किचन में खून के धब्बे नजर आए. पुलिस टीम ने इन धब्बों के सैंपक लेकर फॉरेंसिंक जांच के लिए भेजा है. वहीं पुलिस श्रद्धा के पिता का डीएनए सैंपल लेगी और इसके बाद खून से मिले डीएनए और महरौली के जंगल में मिली हड्ड़ियों के डीएनए का मिलान कराएगी.


श्रद्धा ने कहा था कि आफताब उसे मार डालेगा


वहीं श्रद्धा वालकर के एक दोस्त ने दावा किया, 'जब श्रद्धा मुंबई के पास वसई शहर में रह रही थी, तब एक बार उसने मुझे मैसेज किया और मुझसे आ कर उसे ले जाने को कहा. उसने कहा था कि अगर वह वहां रही तो उसे आफताब मार डालेगा.’’ उसने कहा कि इसके बाद कुछ दोस्तों ने पूनावाला के पास जा कर उसे चेताया था. पालघर जिले के वसई शहर में मानिकपुर पुलिस के अनुसार, मास मीडिया में स्नातक श्रद्धा वालकर मुंबई के मलाड इलाके के एक कॉल सेंटर में काम करती थी और 2019 में डेटिंग ऐप बम्बल के माध्यम से पूनावाला से मिली थी.


Shraddha Murder Case: आफताब के किचन में मिले खून के धब्बे, इस तरह किए श्रद्धा के टुकड़े