Watch: श्रद्धा हत्याकांड में CCTV से खुलासा, 3 घंटे में कई बार बैग के साथ जाता दिखा आरोपी आफताब
Shraddha Murder Case: आफताब ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि श्रद्धा की हत्या के बाद उसने शव के 35 टुकड़े किए और फ्रिज में डाल दिया. वह धीरे-धीरे शव के टुकड़ों को जंगल में फेंक आता था.
![Watch: श्रद्धा हत्याकांड में CCTV से खुलासा, 3 घंटे में कई बार बैग के साथ जाता दिखा आरोपी आफताब Shraddha Murder Case Viral CCTV footage of Shraddha Murder Accudsed Aaftab Poonawala Delhi Watch: श्रद्धा हत्याकांड में CCTV से खुलासा, 3 घंटे में कई बार बैग के साथ जाता दिखा आरोपी आफताब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/19/a0c29dace981ba795800d6659132cf691668853311033367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने आरोपी आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) के महरौली (Mehrauli) स्थित किराए के घर के पास लगे एक सीसीटीवी के कुछ फुटेज बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि ये सीसीटीवी फुटेज 18 अक्टूबर के हैं. सीसीटीवी फुटेज में आफताब घर से 3 बार हाथ में कुछ सामान लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है.
18 अक्टूबर को आरोपी आफताब ने शाम 4:30 बजे से 7:30 बजे तक 3 चक्कर लगाए थे. इस दौरान आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया था. सीसीटीवी फुटेज में वह बैग लटका कर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस ने सीसीटीवी को जब्त कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके बारे में जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो आफताब ने बताया कि फ्रिज में रखे श्रद्धा के शव के कुछ टुकड़ों को उसने 18 अक्टूबर को ही फेंका था. पुलिस के सामने आफताब के दिए गए बयानों के मुताबिक श्रद्धा की हत्या के बाद उसने उसके शव के 35 टुकड़े किए और फ्रिज में डाल दिया. वह धीरे-धीरे शव के टुकड़ों को काले पॉलिथीन में डालता और जंगल में फेंक आता था.
ये भी पढ़ें- सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो पर UP BJP अध्यक्ष की तीखी प्रतिक्रिया, केजरीवाल का नाम लेकर कही ये बात
इंसान की हैं महरौली के जंगलों से बरामद हड्डियां
फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले की तफ्तीश और सीसीटीवी फुटेज से जुड़ा कोई आधिकारिक खुलासा नहीं कर रही है, क्योंकि पुलिस केस में और सबूत ढूंढने के लिए दिल्ली से मुंबई, हिमाचल, गुरुग्राम और देहरादून का चक्कर लगा रही है. दूसरी ओर श्रद्धा हत्या मामले में शुक्रवार को भी नया खुलासा हुआ है. छतरपुर और महरौली के जंगलों से बरामद हड्डियां इंसान की हैं, जो जानवरों की नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एम्स और उसके फोरेंसिक विभाग के डॉक्टरों ने अनौपचारिक बातचीत में इसकी जानकारी पुलिस को दी है. अभी फोरेंसिक विभाग ने रिपोर्ट नहीं दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)