Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) आरोपी आफताब के प्रोफाइल की जानकारी बम्बल (Bumble) से मांग रही है, जिससे उन महिलाओं का विवरण मिल सके, जो आफताब के घर उस समय उससे मिलने आई, जब शरीर रेफ्रिजरेटर में रखा था. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं इनमें से कोई महिला हत्या के पीछे का कारण तो नहीं है.
वहीं पुलिस की तरफ से आफताब के सोशल मीडिया अकाउंट को भी खंगाला जा रहा है. उनके पिछले संबंधों का विश्लेषण किया जा रहा है. श्रद्धा के साथ संबंध होने से पहले उसके चार दोस्तों से संपर्क किया जाएगा. दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रद्धा और आरोपी युवक आफताब मिलकर शराब, सिगरेट का नशा करते थे, पुलिस को ऐसे कई सबूत मिले हैं. जांच में यह भी सामने आया है कि यह आपस में शादी नहीं करना चाहते थे, इनमें नशा करने के बाद झगड़ा होता था. वहीं पुलिस को अभी तक श्रद्धा का फोन नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: जानें- श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब ने उसके फोन का क्या किया? पिता को लव जिहाद का शक
श्रद्धा के पिता ने की मौत की सजा की मांग
श्रद्धा के पिता विकास वाकर ने कहा है, "उन्हे लव जिहाद का संदेह था. हम आफताब के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं. मुझे दिल्ली पुलिस पर भरोसा है और जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है. श्रद्धा अपने चाचा के करीब थी, मुझसे बहुत कम बात करती थी. मैं कभी भी आफताब के संपर्क में नहीं था. मैंने पहली शिकायत मुंबई के वसई में दर्ज कराई."
गिरिराज सिंह बोले- लाखों श्रद्धा की हो चुकी है शहादत
इस बीच श्रद्धा हत्याकांड को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि देश के अंदर लव जिहाद एक तरह से मिशन चल गया है. हिंदु लड़कियों को बहला कर अपने साथ जोड़ना और उसके बाद उसे छोड़ देना या मार देना. ये दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा है कि लाखों श्रद्धा की शहादत हो चुकी है. भारत में गैर-मुस्लिम लड़कियों को अपने प्यार में फंसा कर उससे धर्म परिवर्तन करवाना और न करने पर यही हालत होती है, जो श्रद्धा की हुई है, ये जघन्य अपराध है, इसके खिलाफ हमें सचेत होने की जरूरत है.