Delhi News:  श्रद्धा वॉकर के पिता ने अभी तक अपनी बेटी का अंतिम संस्कार न कर पाने को लेकर दुख जताया है. श्रद्धा के पिता विजय वॉकर ने सोमवार को कहा कि मई में उनकी बेटी की हत्या को एक साल पूरा हो जाएगा लेकिन वह अभी तक अपनी बेटी का अंतिम संस्कार नहीं कर पाए हैं. श्रद्धा की पिछले साल हत्या कर दी गई और उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला पर हत्या का आरोप लगा. आरोप है कि आफताब न सिर्फ श्रद्धा की हत्या की बल्कि हत्या के बाद उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े कर फ्रीज में रखा हुआ था और बारी-बारी से दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर उसे फेंका.


'हत्यारे को मौत की सजा मिलने के बाद ही करूंगा बेटी का अंतिम संस्कार'


श्रद्धा के पिता ने साकेत कोर्ट में श्रद्धा मर्डर मामले में चल रही सुनवाई में शामिल होने के बाद मीडिया के समक्ष ये बात कही. उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी बेटी के हत्या रे को मौत की सजा मिलने के बाद ही वे अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करेंगे. उन्होंने कहा कि वह अभी अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करने की स्थिति में नहीं हैं क्योंकि ट्रायल के निर्णय के बाद ही उनकी बेटी के अंग उन्हें दिए जाएंगे.


'समय से हो मामले की सुनवाई'


विजय वॉकर ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनकी बेटी के हत्यारे को मौत की सजा मिले और इस केस की सुनवाई समय से खत्म की जाए. वहीं विजय वॉकर की अधिवक्ता वकील सीमा कुशवाहा ने कहा कि निर्भया केस का फैसला आने में सात साल लगे, इस केस का फैसला आने में इतना समय नहीं लगना चाहिए. इससे पहले दिन में दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला पर लगे आरोपों पर अपनी दलीलें पूरी कीं. आफताब को आज साकेत कोर्ट में पेश किया गया था.


'श्रद्धा की रिकॉर्ड ऑडियो-वीडियो देख भावुक हुए पिता'


वहीं दिल्ली पुलिस के अधिवक्ता ने कोर्ट में कहा कि श्रद्धा प्रैक्टो ऐप के माध्यम से डॉक्टरों से परामर्श ले रही थी. आफताब की मौजूदगी में कोर्ट रूम में श्रद्धा की ऑनलाइन काउंसलिंग की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग भी चलाई गयी, जिसने श्रद्धा के पिता को भावुक कर दिया. इस रिकॉर्ड वीडियो में श्रद्धा कह रही थी कि वह मुझे पीटेगा, मुझे ढूंढ लेगा और मुझे मार देगा. एक रिकॉर्डिंग में उसने अपने डॉक्टर से कहा कि एक दिन आफताब ने उसका गला दबा दिया था, मैं सांस भी नहीं ले पा रही थी.


'इस तरह तो केस की सुनवाई में सालों लग जाएंगे'


अब इस मामले पर अगली सुनवाई 25 तारीख को होगी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वकील कुशवाहा ने कहा कि इस तरह तो इस केस की सुनवाई में सालों लग जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले की सुनवाई हर रोज होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं इसको लेकर श्रद्धा के पिता से चर्चा के बाद दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर करूंगी. उन्होंने कहा कि केस की सुनवाई के लिए श्रद्धा के पिता मुंबई से दिल्ली आए हैं.


यह भी पढ़ें: Delhi Economic Survey: दिल्ली की कितनी फीसदी अनाधिकृत कॉलोनियों में हो रही पानी की सप्लाई? यहां जानें आंकड़ा