आईआरसीटीसी इस बार राम भक्तों के लिए खास तोहफा लाया है. भारतीय रेलवे ने भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की सैर कराने के लिए एक स्पेशल डीलक्स ट्रेन चलाई है. यह ट्रेन दिल्ली से चलेगी. श्री रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन कल यानी 07 नवंबर को पहली यात्रा पर निकली है. इस ट्रेन की खासियत ही है कि पहली यात्रा के पहले ही ट्रेन के सारे टिकट बुक हो गए थे. जानते हैं इस ट्रेन से संबंधित सभी खास बातें.
इन जगहों की कराएगी सैर –
आईआरसीटीसी ने भारत सरकार की ‘स्वदेश दर्शन योजना’ के अंतर्गत खास ‘रामायण सर्किट’ के लिए ये डीलक्स ट्रेन चलाई है. यह ट्रेन प्रभु राम से जुड़े सभी धार्मिक स्थल जैसे अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, काशी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम के दर्शन कराएगी.
इतने दिनों का है टुअर –
इस डीलक्स ट्रेन में दो तरह के एकोमडेशंस की सुविधा दी गई है. फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी. इस पैकेज को लेने वाले यात्रियों को कुल 17 दिन के लिए टुअर पर ले जाया जाता है. इन दिनों में यात्री ऊपर बताए गए सभी स्थलों पर दर्शन के लिए जाएंगे.
किराया –
श्री रामायण यात्रा स्पेशल डीलक्स ट्रेन का किराया इस प्रकार है. इसका सेकेंड एसी का टिकट 82,950 रुपए प्रति व्यक्ति है और फर्स्ट एसी का 1,02,095 रुपए प्रति व्यक्ति. ट्रेन में दो फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट, एक मॉडर्न किचन, नहाने के लिए शावर क्यूबिकल्स जैसी बहुत सी सुविधाएं हैं.
यही नहीं ट्रेन में आपकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है और सीसीटीवी कैमरा से लेकर हर कोच में सिक्योरिटी गार्ड्स तक तैनात किए गए हैं.
मिलेंगी ये सुविधाएं –
इसस पैकेज के अंतर्गत यात्रियों को ट्रेन के सफर के साथ, एसी होटल में ठहरने की व्यवस्था, दिन की सारी मील्स (केवल वेज), ट्रांसपोर्टेशन, साइट सीइंग भी करायी जाएगी. इसमें ट्रैवल इश्योरेंस भी शामिल है. विस्तार से जानकारी पाने के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: