Shubhkaran Singh Death: किसान आंदोलन में शामिल बठिंडा के 21 साल के एक नौजवान शुभकरण सिंह की मौत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सीएम केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि पंजाब के नौजवान शुभकरण की मौत बेहद दुखदाई है. क्या इसी दिन के लिए हमने आज़ादी की लड़ाई लड़ी थी कि एक दिन अपने ही देश में हमारे द्वारा चुनी हुई सरकारें हमारे ही बेटों को अंग्रेजों की तरह शहीद कर देगी.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम पूरी तरह शुभकरण के साथ हैं और उनके कातिलों को कड़ी सज़ा दिलवाएंगे. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "शुभकरण की मौत के लिए जो भी पुलिस कर्मी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शुभकरण यहां पब्लिसिटी के लिए नहीं आए थे, वह अपनी उपज का सही दाम मांगने आए थे. पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी है.वे हमें राष्ट्रपति शासन की धमकी देने की कोशिश कर रहे हैं. मैं इन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं. मैं और शुभकरणों को मरने नहीं दूंगा."
भगवंत मान ने कही ये बात
भगवंत मान ने आगे कहा, "मेरी पोस्ट मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती इसलिए धमकी देना बंद करें. हमें धमकी देने से पहले मणिपुर और नूंह के बारे में सोचें. बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए हरियाणा पुलिस अधिक जिम्मेदार है. हम उन्हें कोई परेशानी नहीं दे रहे हैं. मैं केंद्र सरकार से फिर आग्रह करूंगा कि वे अपने अहंकार को एक तरफ रखें और किसानों की मांगों पर ध्यान केंद्रित करें."
कैसे हुई शुभकरण सिंह की मौत
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हरियाणा पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के बैरिकेडिंग तोड़ने के प्रयासों को विफल करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे, जिससे शुभकरण सिंह की मौत हो गई और अन्य कुछ लोग घायल हो गए. हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "पुलिस पर लाठियों से हमला किया गया और पत्थर फेंके गए, जिसमें लगभग 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए."
21 फरवरी को दोपहर 3:36 मिनट पर हरियाणा पुलिस ने एक्स पर लिखा कि अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार आज किसान आंदोलन में किसी भी किसान की मृत्यु नहीं हुई है. यह मात्र एक अफवाह है. दाता सिंह-खनोरी बॉर्डर पर दो पुलिसकर्मियों और एक प्रदर्शनकारी के घायल होने की सूचना है जो उपचाराधीन है.
ये भी पढ़ें-Delhi Rains: दिल्ली कुछ इलाकों में बुधवार देर रात हो सकती है बारिश, IMD ने दी जानकारी