DCW Action Against Shubman Gill Trollers: देश का सबसे चर्चित आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट (IPL 2023) अपने खेल के साथ-साथ अन्य विवादों की वजह से भी सुर्खियों में रहता है. बीते दिनों आईपीएल 2023 संस्करण के आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच बेहद निर्णायक मुकाबला हुआ, जिसमें गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस मैच में शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथ से जीत छीन ली.
हालांकि, इसके बाद सोशल मीडिया पर नाराज दर्शकों और आरसीबी के समर्थकों ने न केवल क्रिकेटर शुभमन गिल पर टिप्पणियां कीं, बल्कि उनकी बहन को लेकर भी अमर्यादित बातें कहीं. इसको लेकर दिल्ली महिला आयोग ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया है कि ऐसे ट्रोलर्स पर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.
शुभमन गिल के बचाव में दिल्ली महिला आयोग
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह बहुत शर्मनाक है कि शुभमन गिल की बहन एक टीम का सपोर्ट कर रही थीं और उस टीम के जीतने के बाद नाराज दर्शकों द्वारा उन पर अमर्यादित टिप्पणी की जाती है. इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बेटी को लेकर भी की गई ट्रोलिंग पर एक्शन लिया गया था. ऐसे कृत्य और हरकतों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बहुत जल्द इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की तरफ से सख्त एक्शन लिया जाएगा.
'ऐसी हरकत अब बर्दाश्त नहीं'
दिल्ली महिला आयोग ने नाराजगी जताते हुए इस मामले पर जल्द एक्शन लेने के संकेत दे दिए हैं लेकिन इससे पहले भी मैदान में टीम की हार होने के बाद नाराज दर्शकों द्वारा क्रिकेटरों के परिवार पर अमर्यादित टिप्पणी की जाती रही है. वैसे ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है क्योंकि यह केवल किसी के परिवार की सुरक्षा और आत्म सम्मान से जुड़ा हुआ विषय नहीं बल्कि खेल भावना को भी ठेस पहुंचाने वाले कृत्य होते हैं. वैसे इस मामले को लेकर शुभमन गिल और उनके परिवार की तरफ से कोई बड़ी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: मंत्री सौरभ भारद्वाज पर भारी पड़े IAS राजशेखर, विशेष सचिव को सतर्कता विभाग में फिर किया गया बहाल