Delhi: शुभमन गिल की बहन को ट्रोल करने वालों को चेतावनी, DCW चीफ बोलीं- 'पहले हमने विराट कोहली की...'
Delhi News: शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत गुजरात टाइटंस ने RCB को हरा दिया. आरसीबी के फैंस टाइटंस की जीत के हीरो रहे शुभमन गिल की बहन को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
Shubman Gill: आईपीएल में बीती रात एक बड़ा उलटफेर हुआ. शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत गुजरात टाइटंस ने बैंगलोर को हरा दिया और इसी के साथ बैंगलोर प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर हो गया. टाइटंस की जीत के हीरो रहे शुभमन गिल की बहन को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दिल्ली महिला आयोग (DCW) की चीफ स्वाति मालीवाल ने सोमवार को सोशल मीडिया पर शुभमन गिल की बहन को ट्रोल किए जाने की आलोचना की और कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
'शुभमन गिल की बहन को गाली देते देखना बेहद शर्मनाक'
स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि शुभमन गिल की बहन को ट्रोल करना बेहद शर्मानक है, क्योंकि जिस टीम को वे फॉलो करते हैं वह मैच हार गई. पहले हमने विराट कोहली की बेटी को अपशब्द कहने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. DCW उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जिन्होंने गिल की बहन को अपशब्द कहे हैं. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
गुजरात टाइटंस की जीत से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई आरसीबी
रविवार को गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत टाइटंस ने बैंगलोर को हरा दिया था और इसी के साथ वे टूर्नामेंट से बाहर हो गये. इस मैच में गिल ने 52 गेंदों पर 5 चौकों और 8 छक्कों की बदौलत नाबाद 104 रन बनाए और बैंगलोर को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया. बैंगलोर के बाहर होने के साथ ही मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई. आरसीबी की हार उसके फैंस को रास नहीं आई और उन्होंने शुभमन गिल और उनकी बहन को सोशल मीडिया पर जमकर गालियां दीं. अब दिल्ली महिला आयोग ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें: Delhi News: 'पावर' पर ब्रेक के बाद केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी, 11 जून को AAP करेगी महारैली