Arvind Kejriwal Saves Bhagwant Mann: पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder Case) को पंजाब (Punjab) की आम आदमी पार्टी सरकार (AAP Govt) विरोधियों के निशाने पर है. मूसेवाला की सुरक्षा कम करने को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर भी निशाना साधा जा रहा है. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब के अपने समकक्ष भगवंत मान के बचाव में उतरे हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मामले को लेकर विपक्षी दलों से राजनीति नहीं करने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने मान के बचाव में कहा कि पंजाब में नई सरकार है और वह पूरा प्रयास कर रही है जिसे लेकर विपक्षियों को राजनीति नहीं करनी चाहिए.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''इसके पहले पटियाला हिंसा और मोहाली बॉम्ब ब्लास्ट की घटना हुई थी जिसमें 24 या 48 घंटों में उसे हल कर लिया गया था. अभी नई सरकार है तो वो पूरा प्रयास कर रही है. विपक्षी पार्टी और सबको मिलकर पंजाब को आगे बढ़ाना है, राजनीति नहीं करनी चाहिए.''
''दोषियों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे''
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर अफसोस जताते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मेरा मानना है कि जो भी घटना हुई है उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई, वो बेहद अफसोस की बात है. उसके लिए पंजाब सीएम कह चुके हैं कि पूरी कोशिश जारी है और विश्वास दिलाते हैं कि दोषियों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे.''
यह भी पढ़ें- पंजाब: सीएम Bhagwant Mann का एलान- Sidhu Moose Wala के नाम पर बनेगा कैंसर अस्पताल और स्पोर्ट्स स्टेडियम
सिद्धू मूसेवाला के घरवालों से मिले भगवंत मान, किया यह एलान
बता दें कि पंजाब की आम आमदी पार्टी सरकार सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कम करने का आरोप झेल रही है और पंजाबी गायक की हत्या के लिए विरोधियों द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरा जा रहा है. वहीं, भगवंत मान ने भी मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया है. साथ ही भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला के नाम पर कैंसर अस्पताल और स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाने का एलान किया है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी नहीं चाहती गरीबों को अच्छी शिक्षा मिले, मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की कर रही तैयारी: AAP