Sidhu Moose Wala Murder Case: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर कसा शिकंजा, NIA को मिली 10 दिन की कस्टडी, पंजाब से दिल्ली रवाना
Sidhu Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी. गोल्डी बराड़ के खिलाफ भी रेड कार्नर नोटिस जारी हुआ है.
Sidhu Moose Wala Murder Case: कांग्रेस (Congress) नेता और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की 10 दिन की कस्टडी एनआईए (NIA) को मिली है. लॉरेंस बिश्नोई की पुलिस हिरासत मिलने के बाद एनआईए की एक टीम उसके साथ बठिंडा सेंट्रल जेल (Bathinda Central Jail) से दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना हो गई है. गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की इसी साल 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी. गोल्डी बराड़ के खिलाफ भी हाल ही में रेड कार्नर नोटिस जारी हुआ है. दूसरी तरफ लॉरेंस बिश्नोई पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. आपको बता दें कि 30 साल के लॉरेंस बिश्नोई पर 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. पंजाब में ही लॉरेंस बिश्नोई पर 17 से ज्यादा केस हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गिरोह में 500 से ज्यादा शॉर्प शूटर शामिल हैं, जिसके जरिए वह देश भर में नेटवर्क चलाते हैं.
लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली से पंजाब लेकर गई थी पुलिस
इससे पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद जून में पंजाब पुलिस पूछताछ के लिए लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली से पंजाब लेकर गई थी. लॉरेंस बिश्नोई को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने 15 जून को तिहाड़ जेल से ट्रांजिट रिमांड पर लिया था. कुछ दिन पहले ही उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. इस केस में 6 गैंगस्टर पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. इसके अलावा एनआईए आतंकी संगठनों के साथ दिल्ली-एनसीआर के गैंगस्टरों के लिंक के एंगल से जांच कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.