Delhi News: बीते कुछ सपताह से टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे, जिसके बाद जनता के थाली का स्वाद भी फीका हो चुका था. राहत की बात यह है कि एक बार फिर से टमाटर और अन्य सब्जियों के दामों से लोगों को राहत मिलने के संकेत मिले हैं. अभी भी कुछ ग्राहकों का कहना है की मनमाने तरीके से सब्जी बेचे जा रहे हैं. दाम कम होने के बावजूद सब्जी के दामों में मामूली कमी करते हुए अधिक दामों पर ही सब्जियों को बेचा जा रहा है. टमाटर के साथ-साथ अन्य हरी सब्जियों के दामों में भी बीते दिनों बढ़ोतरी देखने को मिली थी.


पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर स्थित बाजार में सब्जी खरीदने गए विनय कुमार ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि बीते हफ्ते टमाटर के दाम जहां 220 रूपये किलो मिल रहे थे वहीं अब 100 से 120 रुपए किलो बेचे जा रहे हैं. जबकि बाजार के दाम के अनुसार टमाटर के दाम 100 रूपये से नीचे आ चुके हैं वहीं हरी सब्जियों के दाम  अभी भी काफी ज्यादा है. भिंडी, परवल, तोरी, करैला 60 रूपये से अधिक प्रति किलो के हिसाब से बेचे जा रहे हैं.  सब्जी के बढ़ते दामों की वजह से इस पुरे महीने का बजट प्रभावित हो गया है.


आपदा में अवसर ढूंढते हैं लोग 


पांडव नगर में सब्जी खरीदारी करने के दौरान राहुल कुमार ने एबीपी  लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि सब्जी उत्पादन पर मौसम की मार जरूर पड़ी है, लेकिन हालात को देखते हुए भारी संख्या में सब्जी को स्टोर किया गया था जिसकी वजह से सप्लाई प्रभावित हुई. यही वजह है कि अलग-अलग बाजारों में हरी सब्जियों से लेकर टमाटर तक को अलग-अलग दामों पर बेचा  जा रहा हैं. दिल्ली के कुछ बाजारों में टमाटर 100 रुपए के नीचे तो कहीं अभी भी 120  रुपए से ऊपर प्रति किलो के हिसाब से बेचे जा रहे हैं. ऐसे में कुछ लोग आपदा में भी अवसर की तलाश में रहते हैं जिससे मुनाफा कमाया जा सके लेकिन इससे सीधे आम जनता प्रभावित होती है. और आम जनता सिर्फ उम्मीद ही कर सकती है कि आने वाले समय में उसे महंगाई से राहत मिलेगी.


यह भी पढ़ें:  Parliament Monsoon Session: राघव चड्डा ने स्पीकर का थमाया नोटिस, मणिपुर कांड पर चर्चा पर दिया जोर