Gurugram Namaz Controversy: पिछले कुछ समय से कई शहरों या जगहों पर खुले में हर शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने का लगातार विरोध हो रहा है. हरियाणा के गुरुग्राम में भी इस पर विवाद जारी है और कई जगहों पर खुले में नमाज पढ़ने को लेकर विरोध हो रहा है या रोक लगा दी गई है.इस बीच सिख समुदाय की ओर से भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए गुरुग्राम का सदर बाजार गुरुद्वारा नमाजियों के लिए खोल दिया गया है.


हेमकुंट फाउंडेशन से जुड़े हरतीरथ सिंह ने ट्वीट किया '' सदर बाजार गुरुद्वारा अब मुस्लिम भाइयों के लिए खोल दिया गया है. शहर में हालियों घटनाओं को देखते हुए वे यहां हर दिन नमाज पढ़ सकते हैं.''



'मुस्लिम समाज गुरुद्वारों में आकर अदा कर सकते हैं नमाज'


दूसरी तरफ गुरुग्राम की गुरुद्वारा सिंह सभा कमिटी ने कहा है कि अगर मुस्लिम समाज चाहे, तो वे शहर के गुरुद्वारों में आकर नमाज अदा कर सकते हैं. गुरुग्राम गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रमुख शेरदिल सिद्धू ने इसे लेकर मुफ्ती सलीम को सदर बाजार का गुरुद्वारा दिखाया है. शुक्रवार को इस गुरुद्वारे में गुरुवाणी के साथ नमाज भी पढ़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर इस शुक्रवार को ऐसा कोई विरोध होता है तो मुस्लिम समुदाय के लोग गुरुद्वारे में आकर नमाज पढ़ सकते हैं. इस कमिटी के अंतर्गत 5 गुरुद्वारे सदर बाजार सब्जी मंडी, सेक्टर 39, सेक्टर 46, जैकबपुरा और मॉडल टाउन आते हैं.


हिंदू युवक ने भी नमाज पढ़ने के लिए दी अपनी दुकान


इससे पहले गुरुग्राम के सेक्टर 12-A में अक्षय नाम के एक हिंदू युवक ने भी अपनी खाली दुकान नमाज के लिए दे दी है. अक्षय की मैकेनिक मार्केट में कई दुकानें हैं. इनमें से एक दुकान को उन्होंने मुस्लिम समुदाय को नमाज पढ़ने के लिए दे दिया है. वहीं, इस मामले पर गुरुग्राम के मुफ्ती सलीम ने कहा कि, “मैं बहुत खुश हूं कि लोग अपनी जगह की पेशकश कर रहे हैं. बस कुछ लोग हैं जो माहौल खराब करने में लगे हैं.”


गुरुग्राम में 37 जगह नमाज की जगह को घटाकर किया गया 20


आपको बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर-12 A में शुक्रवार को खुले में नमाज को लेकर विरोध हो रही है. इसे लेकर कई हिंदू संगठनों की ओर से चेतावनी दी गई थी. जबकि दो साल पहले गुरुग्राम प्रशासन ने 37 जगह नमाज के लिए तय की थी. जिसे घटाकर अब 20 कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें-


Delhi Air Pollution: प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार को लगाई फटकार, सुनवाई के दौरान कही ये बातें


Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच की निगरानी के लिए सुप्रीम कोर्ट ने की रिटायर्ड जज की नियुक्ति, SIT में भी किया बदलाव