Congress protest On Rajghat: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन के तहत रविवार को दिल्ली में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रचंड प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस के कार्यकर्ता भारी संख्या में राजघाट पर जमा हुए हैं. खास बात यह है कि राहुल गांधी के समर्थन में आयोजित इस प्रदर्शन में सिख विरोधी दंगा के आरोपी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर भी शामिल हुए. जगदीश टाइटलर लंबे अरसे बाद कांग्रेस के किसी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. 
 
बता दें कि केरल के वयनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के खिलाफ आज सुबह से कांग्रेस का देशव्यापी संकल्प सत्याग्रह जारी है. पार्टी के बड़े नेता और कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से ही सभी राज्यों में जिला और ब्लॉक स्तर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में भी राजघाट पर भारी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली स्थित राजघाट पर सत्याग्रह में मौजूद हैं. कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है, लेकिन कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का यहां पहुंचने का सिलसिला जारी है. कांग्रेस का यह प्रदर्शन शाम पांच बजे तक चलेगा. 


कौन हैं जगदीश टाइटलर


दरअसल, 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में सिखों के खिलाफ हिंसक घटनाएं हुई थीं. दिल्ली में सिख विरोधी दंगों में पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर अगुवा नेताओं में शामिल थे. खास बात यह है कि जगदीश टाइटलर का नाम गांधी परिवार के करीबियों में शुमार है. उन्हें सिख विरोधी दंगा होने के बाद केंद्र सरकार में मंत्री भी बनाया गया. सिख विरोधी दंगा को लेकर गठित नानावती आयोग के मुताबिक दंगा कराने वाले लोगों में कांग्रेस के पूर्व सांसद जगदीश टाइटलर भी शामिल थे. आरोपित जगदीश टाइटलर ने लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने से भी इनकार कर दिया था. दिल्ली में भड़के सिख विरोधी दंगे में 2800 से ज्यादा लोग मारे गए थे. जबकि देशभर में मरने वालों का आंकड़ा करीब 3500 था.


यह भी पढ़ेंः Delhi MCD Budget 2023: बजट संकट का निकला समाधान, 28 को होगी एमसीडी की बैठक, जानें सदन के पास क्या-क्या हैं अधिकार?