Sikkim Policeman Shoots Three Of His Comrades: दिल्ली के हैदरपुर क्षेत्र के वॉटर प्लांट पर तैनात सिक्किम के एक पुलिसकर्मी ने अपने तीन साथियों की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी. खबरों की मानें तो पुलिसकर्मी ने अपने जिन तीन साथियों की हत्या की वे उसकी पत्नी को लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे, जिससे पुलिसकर्मी भड़क गया और उसने उन तीनों पर गोली चला दी. पुलिस ने कहा कि आरोपी प्रबीन राय (32) ने अपराध करने के बाद समयपुर बादली थाने के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. भारतीय रिजर्व बटालियन (IRBn) के हिस्से के रूप में आरोपी और तीन मृतकों को पानी के प्लांट की  सुरक्षा के लिए संयंत्र में तैनात किया गया था.


पत्नी को लेकर की थी अभद्र टिप्पणी
मृतक कमांडर पिंटो नामग्याल भूटिया 2012 बैच और दो अन्य मृतक कांस्टेबल इंद्र लाल छेत्री और धनहंग सुब्बा 2013 बैच के भर्ती हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे  तो सिक्किम पुलिस के जिन तीन जवानों को गोली मारी गई थी उनमें से दो की मौके पर ही मौत हो चुकी थी,जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरे पुलिसकर्मी को बीएसए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि राय ने शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को बताया कि उनके तीन सहयोगियों ने उनकी पत्नी के बारे में 'गलत बातें' कहकर उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया था.


हाल-फिलहाल में यह ऐसी तीसरी घटना


अपने साथियों पर गोली चलाने की यह हाल फिलहाल में तीसरी घटना है. जिससे पहले जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शनिवार को  भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक जवान ने अपने तीन साथियों को गोली मारकर घायल कर दिया और फिर खुद को गोली मार ली थी.


यह भी पढ़ें:


Delhi School Admission: दिल्ली में 3 किलोमीटर की सीमा के अंदर रहने वाले छात्रों मिलेगा एडमिशन, Distance Criteria में दी गई ढ़ील


Noida Traffic News: नोएडा ट्रैफिक सिस्टम हुआ हाईटेक, ओवरस्पीडिंग करने वालों के घर आएगा हजारों का चालान