Silkyara Tunnel Rescue: सिल्क्यारा टनल हादसे पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने BJP सरकार को घेरा, कहा- ‘उत्तराखंड टाइम बम…’
Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी सुरंग घटना पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने अपनी चिंता व्यक्त की है. आप नेता ने राज्या सरकार और केंद्र सरकार पर पर्यावरण के नियमों को अनदेखा करने करने का आरोप लगाया.
Silkyara Tunnel Rescue Update: उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) के सिल्क्यारा टनल में 41 मजदूर अपनी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. उन्हें बचाने के लिए देश विदेश की तमाम एजेंसियां, वैज्ञानिक, विशेषज्ञ और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ सभी युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. इसी बीच उत्तरकाशी सुरंग घटना पर दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने अपनी चिंता व्यक्त की है.
सौरभ भारद्वाज ने उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार पर पर्यावरण के नियमों को अनदेखा करने और अपनी मनमानी से रोड बनाने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि, तीन दिन पहले, मैंने संदेह व्यक्त किया था कि क्या इसमें (उत्तरकाशी सुरंग) मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया था. अब जब मैं अखबारों में खबर देख रहा हूं, तो मेरा डर सच में बदलता जा रहा है.
'प्रोजेक्ट को 53 छोटे-छोटे हिस्सों में बांटा गया'
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, "पर्यावरण मंजूरी को दरकिनार करने के लिए सैकड़ों मीटर लंबी सड़कें बनाने के प्रोजेक्ट को 53 छोटे-छोटे हिस्सों में बांटा गया. फिर इसे पास किया गया ताकि पर्यावरण मंजूरी की जरूरत न पड़े. ये काम केंद्र और उत्तराखंड सरकार ने किया."
ये भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू में आ रही अड़चनें, जानें- अभी कितनी ड्रिलिंग बाकी
ये लोग किसी की नहीं सुनते- भारद्वाज
दिल्ली के मंत्री ने कहा कि, इन लोगों ने मिलकर पूरे उत्तराखंड को टाइम बम पर खड़ा कर दिया है, पता नहीं कब फट जाए. क्योंकि, ये लोग भूवैज्ञानिक, एनवायरमेंट एक्सपर्ट, सुप्रीम कोर्ट किसी की नहीं सुनते. ये एक बड़ी खतरनाक चीज केंद्र सरकार ने की है. इसके वजह से लोगों को बड़ा नुकसान होने वाला है.
सीएम धामी कर रहे हैं मजदूरों से बात
दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह गुरुवार से ही उत्तरकाशी में हैं. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार से रेस्क्यू स्थल पर ही डेरा जमाया हुआ है. सीएम समय-समय पर सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों से बात भी कर रहे हैं. उनको आश्वस्त कर रहे हैं कि जल्द उनका सुरक्षित रेस्क्यू होने वाला है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply