Plastic Ban In Delhi: देश और दुनिया में प्लास्टिक यूज के खतरनाक प्रभाव को लेकर मंथन जारी है. कई देशों ने इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने में सफलता भी प्राप्त कर ली है. वहीं भारत की तरफ से अब सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह प्रतिबंधित करने को लेकर अनेक फैसले लिए जा रहे हैं . इसी प्रयास में दिल्ली नगर निगम की तरफ से राजधानी के बाजारों में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी लाने के उद्देश्य से बाजारों में कपड़े के थैले वाली वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी.


इस वेडिंग मशीन से प्राप्त होने वाले कपड़े के थैले का दाम 10 रुपए निर्धारित होगा जिसको ऑफलाइन और ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से वेंडिंग मशीन से प्राप्त किया जा सकता है.


दिल्ली के इन बाजारों से सबसे पहले शुरू होगी यह योजना
राजधानी दिल्ली के सबसे चर्चित मधु विहार मार्केट, कृष्णा नगर मार्केट, लक्ष्मी नगर, लाल क्वार्टर और पूर्वी दिल्ली के कुछ अन्य बाजारों से प्रथम चरण में इस वेडिंग मशीन लगाने की शुरुआत की जाएगी. आने वाले समय में दिल्ली के अन्य मार्केट में भी इस वेंडिंग मशीन लगाने की संख्या को और बढ़ाया जाएगा. बता दें कि इस कपड़े की थैली का दाम 10 रुपए निर्धारित किया गया है, इसके अलावा लोगों के सहयोग के लिए मशीन ऑपरेटर भी रखा जाएगा.


इस मुहिम में दुकानदारों का सहयोग जरूरी
देश और राजधानी में इससे पहले भी सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित किया गया था लेकिन यह प्रतिबंध ज्यादा दिनों तक लागू ना हो सका, क्योंकि लोगों के दैनिक कामकाज में इस्तेमाल होने वाली अनेक आवश्यक वस्तुओं के लिए प्लास्टिक का तत्काल कोई सही विकल्प नहीं मिल सका. दिल्ली एमसीडी अधिकारियों का कहना है कि इस योजना को लेकर मार्केट एसोसिएशन और दुकानदारों से मिलकर इसे सफल बनाने के लिए अपील की जाएगी, इसके साथ ही अधिक से अधिक लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने के बदले इस कपड़े वाले थैले का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Delhi Firing: भोगल बाजार में 2 बदमाशों ने की फायरिंग, चूका निशाना, 2 लोग घायल