Delhi Crime News: देश की राजधानी के पुलिस ने दो दिन पहले दिल्ली के चर्चित खान मार्केट में शाम के समय 19 वर्षीय एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सोमवार को एक नाबालिग सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक मृतक की पहचान पहचान आकाश के रूप में हुई है.
यह घटना 16 अप्रैल यानी रविवार देर शाम लगभग 8 बजे की है. दिल्ली के लुटियन जोन स्थित खान मार्केट के पास स्थित लोकनायक भवन के सामने आरोपियों ने मृतक युवक पर हमला बोल दिया था. हमलावरों ने आकाश पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए थे. आरोपी चाकू को पीड़ित के पेट के ऊपरी हिस्से में ही छोड़कर मौके से फरार हो गए थे. खान मार्केट के आसपास रहने वालों ने जब आकाश को गंभीर हालत में सड़क पर देखा तो उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
8 घंटे के अंदर सभी हमलावर गिरफ्तार
इस घटना को लेकर नई दिल्ली के डीसीपी प्रणव तायल ने कहा कि तुगलक रोड, कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी और तिलक मार्ग चार थानों की टीमों ने दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी और मानव इंटेलिजेंस एवं तकनीकी निगरानी का उपयोग करते हुए अपराध के आठ घंटे के भीतर संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया. हमलावरों की पहचान 21 वर्षीय करण राय, 20 वर्षीय विशाल उर्फ गबरू, 19 वर्षीय सौरव, 20 वर्षीय अंकित, 21 वर्षीय गौरव उर्फ गोलू और एक नाबालिग के रूप में हुई है.
आरोपियों ने बदले की भावना से दिया वारदात को अंजाम
डीसीपी प्रणव तायल ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि एक आरोपी की स्कूल के दिनों से ही पीड़ित और उसके दोस्तों से पुरानी दुश्मनी थी. पीड़ित या उसके समूह के किसी अन्य सदस्य को पीटने के इरादे से समूह को करण और गबरू के इशारे पर इकट्ठा किया गया था. डीसीपी ने कहा कि अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है. ताकि अपराध में उनकी संलिप्तता का पता लगाया जा सके.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: दिल्ली में अब विधानसभा सत्र बुलाने पर LG और सरकार में तकरार, AAP ने लगाया अपमान का आरोप